नगर आयुक्त, डीटीओ व सदर एसडीओ की बैठक में लिए गये निर्णय का नहीं हुआ अनुपालन
मधुबनी . जिला मुख्यालय में बेतरतीब ढंग से संचालित ऑटो व ई-रिक्शा के परिचालन को व्यवस्थित करने का निर्देश डीएम आनंद शर्मा ने दिया था. जिसके आलोक में नवंबर माह में सदर अनुमंडल कार्यालय में नगर आयुक्त उमेश कुमार भारती, जिला परिवहन पदाधिकारी रामबाबू, सदर एसडीओ चंदन कुमार झा, ऑटो एवं ई रिक्शा संघ के अध्यक्षों के साथ बैठक की थी. बैठक में यह निर्णय लिया गया था कि शहर के आठ रूटों पर अलग अलग कलर कोडिंग के साथ ऑटो एवं ई-रिक्शा का परिचालन सुनिश्चित किया जाएगा. इसके लिए ऑटो चालक संघ एवं ई- रिक्शा चालक संघ के जिलाध्यक्षों को आठों रूट पर चलने वाले ई-रिक्शा एवं ऑटो के नंबर, ड्राइवर के नाम एवं मोबाइल नंबर की सूची मांगी गई थी. वहां संघों के अध्यक्षों द्वारा 6 दिसंबर तक इस सूची को सदर एसडीओ कार्यालय एवं परिवहन विभाग में सौंपने का निर्देश अधिकारियों ने दिया था. पर ऑटो चालक संघ के अध्यक्षों द्वारा समय सीमा खत्म होने के बाद अभी तक यह सूची नहीं सौंपी गयी है. जिसके कारण कलर कोडिंग पर रुट निर्धारण का कार्य अधर में लटक गया है. विदित हो कि जिला मुख्यालय में 1000 ऑटो एवं 1300 ई रिक्शा का परिचालन प्रतिदिन हो रहा है. जिसे बेतरतीब ढंग से परिचालन में शहर में काफी जाम लग जाता है.
क्या कहते हैं अधिकारी
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
परिवहन पदाधिकारी रामबाबू ने कहा कि ऑटो एवं ई रिक्शा चालक संघ द्वारा वाहनों की सूची, ड्राइवर का नाम मोबाइल नंबर एवं रूट निर्धारण की सूची अब तक नहीं सोपा गया है. जिस कारण कलर कोडिंग कर वाहन चलाने का मामला अधर में लटका हुआ है. दोनों संघों को फिर से नोटिस दिया गया है कि वह शीघ्र वाहनों एवं ड्राइवरों के नामों सूची जमा करें. ताकि नियम को लागू करने में आसानी हो सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है