बेनीपट्टी. विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधियों ने नीलाम पत्र पदाधिकारी सह एसडीएम को 427 लोगों की सूची के साथ ऋण की राशि की वसूली के लिये नीलाम पत्र वाद की कार्रवाई के लिए आवेदन सौंपा था. जिसके आलोक में एसडीएम शारंग पाणि पांडेय ने सभी 427 ऋण धारकों को नोटिस भेज कार्रवाई की. जिनमें ग्रामीण बैंक, इलाहाबाद बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, केनरा बैंक व सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया सहित अन्य बैंकों के कुल 207 लोनी तथा एसबीआइ के 220 लोनी शामिल थे. जिनमें से कुल 59 मामले का निष्पादन कर इन सभी 59 लोगों से 60 लाख रुपये की वसूली कराई. 189 बकायेदारों पर वारंट निर्गत करने की कार्रवाई की गई. इस संबंध में अनुमंडल नीलाम पत्र पदाधिकारी सह एसडीएम ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत अप्रैल से नवंबर महीने तक ग्रामीण बैंक, इलाहाबाद बैंक, बीओआइ, पीएनबी, सीबीआइ और केनरा बैंक सहित अन्य बैंकों के प्रतिनिधियों द्वारा समर्थित आवेदन में 207 लोनियों द्वारा बैंकों से ऋण की राशि लेकर वापसी नही करने का उल्लेख करते हुए संबंधित लोनियों पर कार्रवाई का उल्लेख किया गया था. जिसके आलोक में सभी 207 लोनियों को नोटिस देकर बकाया ऋण राशि जमा करने अथवा अधोहस्ताक्षरी के पास उपस्थित होकर अपना पक्ष रखने को निर्देशित किया गया था. जिसमें 35 लोनियों से 39 लाख रुपये वसूल कराये गये. साथ ही शेष बचे वैसे ऋणी जो नोटिस के बाद भी ना तो ऋण राशि जमा किया ना ही उपस्थित हुए. ऐसे कुल 58 लोनियों पर वारंट निर्गत किया गया है. इसी तरह एसबीआइ के प्रतिनिधियों द्वारा 220 लोनियों के द्वारा लोन की राशि जमा नही करने की बात बताई गई थी. नोटिस होने पर 24 लोगों ने 21 लाख रुपये बैंक में जमा करवाकर मामले का निबटारा कर दिया गया. नोटिस का संज्ञान नही लेने वाले कुल 131 पर वारंट निर्गत करने की कार्रवाई की गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

