झंझारपुर विधान सभा से दो एवं राजनगर विधानसभा से एक ने कटाई नजीर रसीद झंझारपुर . विधान सभा चुनाव के लिए पहले दिन झंझारपुर एवं राजनगर विधान सभा से एक भी प्रत्याशी ने नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया. सुबह से तीन बजे तक दोनों विधान सभा के लिए बनी हेल्प डेस्क पर अधिकारी व कर्मी इंतजार करते रहे. वहीं झंझारपुर विधान सभा के आरओ सह एसडीएम कुमार गौरव व राजनगर विधानसभा के आरओ सह डीसीएलआर टोनी कुमारी भी अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में नामांकन के लिए प्रत्याशी का इंतजार करते रहे. हालांकि पहले दिन झंझारपुर विधान सभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए दो अभ्यर्थी ने नामांकन के लिए नाजिर रसीद कटाई. इसमें झंझारपुर विधान सभा से रैयाम गांव निवासी सामान्य जाति से उमर आफताब असरफ ने निर्दलीय नामांकन के लिए नाजिर रसीद कटाया. वहीं बेरमा गांव निवासी विजय कुमार मंडल एसयूसीआई (सी) से नामांकन करने के लिए एनआर कटाया है. राजनगर विधानसभा चुनाव के लिए आम जनता प्रगति पार्टी से नामांकन के लिए फुलवरिया गांव निवासी रामपरी देवी ने नाजिर रसीद कटाया है. मालूम हो कि चुनाव आयोग द्वारा झंझारपुर एवं राजनगर विधानसभा क्षेत्र के नामांकन के लिए 13 से 20 तक का नामांकन का समय दिया है. हालांकि 19 को रविवार एवं 20 को दीपावली की छुट्टी होने के कारण अभ्यर्थी 18 तक ही नामांकन कर सकेंगे. अब पांच दिन के अंदर ही अभ्यर्थियों को नामांकन कराना होगा. वही संविक्षा की तिथि 21 को है. 23 अक्टूबर नाम वापसी एवं प्रतीक चिन्ह का वितरण किया जाएगा. 11 नवंबर को मतदान एवं 14 नवंबर को मत की गणना होना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

