रामपट्टी. राजनगर प्रखंड स्थित विशेश्वर सिंह जनता महाविद्यालय में एनडीए कार्यकर्ताओं ने समारोह में नव निर्वाचित विधायक सुजीत कुमार पासवान का स्वागत किया. जिसमें दर्जनों कार्यकर्ता शामिल हुए. बीजेपी के जिलाध्यक्ष प्रभांशु झा ने कहा कि जिस प्रकार जनता ने अपना वोट देकर जीत दर्ज कराया है. कार्यकर्ता बधाई के पात्र हैं. विधायक सुजीत कुमार पासवान ने कहा कि लोगों ने हमें बड़ी उम्मीद से वोट देकर जिताया है. उसके लिए हम सभी का आभार व्यक्त करते हैं. कहा कि मेरा प्रयास होगा कि सभी कार्यालय से बिचौलिया संस्कृति खत्म करें. नव निर्वाचित विधायक ने कहा कि पूर्व की सरकार में कृषि महाविद्यालय की घोषणा की गई थी. पर्यटन स्थानों में राजनगर को शामिल किया गया था. उस काम को भी प्राथमिकता दूंगा. लोगों को भी धैर्य रखना होगा. कारण दो प्रखंड में 273 गांव है, सभी को देखना होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

