Madhubani News : मधुबनी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के एमबीबीएस के अंतिम वर्ष के छात्र बेगूसराय निवासी मो. राशिद आलम ने शैक्षणिक क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है. भारत सरकार के स्वास्थ्य अनुसंधान विभाग डीएचआर के अंतर्गत संचालित शॉर्ट टर्म स्टूडेंटशिप योजना के तहत उनके शोध कार्य को स्वीकृति प्रदान की गई है. छात्र के शोध का विषय श्वसन संक्रमण से पीड़ित बच्चों में विटामिन डी की कमी एवं प्रबंधन है. जो बाल स्वास्थ्य के क्षेत्र में अत्यंत महत्वपूर्ण माना जा रहा है. इस शोध के माध्यम से बच्चों में विटामिन डी की कमी की स्थिति, उसके कारण प्रभाव व उचित प्रबंधन पर विस्तृत अध्ययन किया गया है. यह शोध कार्य मधुबनी मेडिकल कॉलेज के जीव रसायन विभाग के डॉ. धीरज महासेठ के मार्गदर्शन में पूरा किया गया. इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ. मंजूर अहमद ठोकर ने छात्र को बधाई देते हुए कहा कि इस तरह के शोध कार्य न केवल विद्यार्थियों के शैक्षणिक विकास में सहायक होते हैं बल्कि समाज और स्वास्थ्य व्यवस्था के लिए भी अत्यंत लाभकारी सिद्ध होता है. कॉलेज के प्रबंध निदेशक तौसिफ अहमद ने भी छात्र को इस उपलब्धि के लिए शुभकामनाएं दी और कहा कि यह उपलब्धि न केवल कॉलेज बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए गर्व का विषय है. उन्होंने छात्र के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि एमएमसीएच में छात्रों को आधुनिक तकनीक से पढ़ाई की जाती है. नियमित रूप से प्रायोगिक वर्ग संचालन होने के कारण कॉलेज के छात्र शोध कार्य कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

