लखनौर. पुलिस ने आरएस थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव में शुक्रवार की सुबह एक विवाहिता की संदिग्ध स्थिति लाश बरामद की. मृतका की पहचान लक्ष्मीपुर निवासी चंदन कुमार झा की पत्नी 24 वर्षीय रूपम झा के रूप में हुई. मृतिका रूपम झा का मायका घोघरडीहा गांव है. वह रमणजी झा की पुत्री थी. मृतका रूपम झा के परिजनों के अनुसार वर्ष 2023 में उसकी शादी लक्ष्मीपुर निवासी भगवान झा के पुत्र चंदन झा के साथ हुई थी. विवाह के बाद दोनों पति-पत्नी साथ रह रहे थे. लगभग एक माह पहले रूपम का द्विरागमन हुआ था. रूपम के एक दस माह का पुत्र भी है. शुक्रवार को रूपम की मौत की सूचना मोबाइल फोन के माध्यम से जब परिजनों को मिली तो घोघरडीहा से मृतका रूपम के दादा इंद्रकांत झा, नाना मदन झा, चाचा अनिल झा, रौशन झा, सत्यम झा एवं अन्य कई परिजन तत्काल लक्ष्मीपुर पहुंचे. वहां पहुंचते ही उन्होंने देखा कि रूपम का शव आंगन में पड़ा हुआ है और घर के सदस्य असहज स्थिति में हैं. मृतका के परिजनों ने ससुराल वालों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि रूपम को लगातार प्रताड़ित किया जाता था. परिजनों ने संदेह जताया है कि उसकी हत्या कर मामले को आत्महत्या या प्राकृतिक मौत का रूप देने की कोशिश की जा रही है. झंझारपुर आरएस थाना की पुलिस को जब घटना की सूचना दी गई तो थानाध्यक्ष अरविंद कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने कहा कि अब तक मृतिका रूपम के परिजनों की ओर से कोई आवेदन नहीं प्राप्त हुआ है. आवेदन मिलने के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

