झंझारपुर. अररिया संग्राम थाना क्षेत्र के पिपरौलिया पंचायत स्थित खड़ौआ गांव में विवाहिता सुधा देवी की हत्या कर लाश जला देने का मामला सामने आया है. मृतका सुधा देवी का मायका दरभंगा जिला के सकतपुर थाना क्षेत्र स्थित उजान गंगोली गांव है. इस मामले में सुधा देवी के पिता के दिल्ली में रहने के कारण चाचा घूरन चौपाल के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कराई गयी है. जिसमें भतीजी के पति रामबाबू चौपाल, ससुर श्याम लाल चौपाल, सास, भैसुर शिव चौपाल, देवर सोनू चौपाल पर हत्या कर लाश जला देने का आरोप लगाया है. दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि मेरे बडे भाई नरेश चौपाल की लड़की सुधा देवी उम्र 23 वर्ष की शादी वर्ष 2022 में हिंदू रीति-रिवाज से दान-दहेज देकर खड़ौआ चौपाल टोला निवासी श्यामलाल चौपाल के पुत्र रामबाबू चौपाल के साथ हुई थी. शादी के सुधा देवी का एक लड़का हुआ जो अभी करीब 01 वर्ष का है. मृतिका के पिता अपनी पत्नी के साथ दिल्ली रहते है. प्राथमिकी में आवेदक ने बताया है कि कि भतीजी सुधा देवी को उसके ससुराल के लोग तीन माह से दहेज के लिये मारपीट की जा रही थी. जान से मार देने की धमकी भी दी जाती थी. 13 मई को दिल्ली में रह रहे भाई के द्वारा फोन आया की सुधा को उसके ससुराल वाले जहर खिला दिया है. जिसे रामशिला हॉस्पिटल सकरी में इलाज के लिये ले गये हैं. करीब 08:00 बजे रामशिला हॉस्पिटल पहुंचे तो देखा, कि सुधा आईसीयू में थी. डॉक्टर ने बताया कि गम्भीर हालत है. 10:00 बजे तक हॉस्पिटल में रुका फिर अपने घर चला गया. फिर करीब 01:00 बजे दोपहर मे दिल्ली से भाई का फोन आया कि सुधा की मर गई है. जाकर हॉस्पिटल में देखो. यह सूचना पाकर मैं अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ पुनः हॉस्पिटल पहुंचा तो देखा कि हॉस्पिटल मे मेरी भतीजी सुधा देवी एवं उसके ससुराल के लोग नहीं थे. डॉक्टर ने बताया कि सुधा देवी की मौत हो गई है. उसके लाश को उसके ससुराल वाले साथ लेकर चले गये. उसके बाद मैं अपनी भतिजी के ससुराल के लोगो को कई बार फोन किया लेकिन लोग फोन नहीं उठाया. मोबाइल बंद कर लिया. सुधा के ससुराल ग्राम खड़ौआ पहुंचे, लेकिन लोग घर पर नही मिले, पता चला कि सुधा के लाश को उसके ससुराल वालों ने जला दिया. इस घटना में भतिजी सुधा देवी के पति, ससुर, सास, भैंसुर एवं देवर ने पहले जहर खिलाया, और बिना सूचना दिए ही लाश को जला दिया गया. थानाध्यक्ष बलवंत कुमार ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. पुलिस गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है