22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : विधायक ने सात नवनिर्मित सड़क का किया उद्घाटन

विधायक मीना कामत ने इनरवा, कन्हौली व चतरा गोबरौरा दक्षिण पंचायतों में सात नवनिर्मित सड़क का उद्घाटन किया.

खजौली. विधायक मीना कामत ने इनरवा, कन्हौली व चतरा गोबरौरा दक्षिण पंचायतों में सात नवनिर्मित सड़क का उद्घाटन किया. इधर, भकुआ पंचायत के कासमा मरार स्थित सोनी नदी पर 4 करोड़ रुपये की लागत से पुल निर्माण का शिलान्यास किया. नव निर्मित सड़क मनीयरवा हीरो एजेंसी के पास मुख्य सड़क से पासवान टोला तक, इनरवा पश्चिम मुख्य सड़क से ब्रह्म स्थान के पास मुख्य सड़क तक, इनरवा पूरब गैस एजेंसी खजौली से मुन्ना राम के घर तक, कन्हौली मूर्ति चौक से कमला तटबंध कन्हौली हटिया तक, वैरवाना से हरीशवारा गांव मुख्य सड़क तक, मैनापट्टी बजरंगबली मंदिर से चतरा कमला नदी घाट तक सात किया गया है. उद्घाटन के बाद पूर्व जदयू प्रखंड अध्यक्ष पवन कुमार सिंह के आवास परिसर में नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया. इसमें विधायक मीना कामत ने लोगों को बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शासन काल में जर्जर सड़कों का निर्माण कराया गया है. मौके पर जूनियर अभियंता धन्यजय कुमार, एइ सहदेव चौधरी, विधायक प्रतिनिधि राम कुमार सिंह, अमरेश जयसवाल, नवीन कुमार चौधरी, संतोष कुमार शर्मा, पूर्व मुखिया सुधीर कुमार सिंह, राम प्रसाद सिंह, बिंदु कामत, उमेश कामत, केशव सिंह, कारी ठाकुर, हरि ओम सिंह, बिंदेश्वर भंडारी, रामवृक्ष सिंह, दुखी पासवान, संजय सिंह, सुरेश सिंह, सोनू कुमार यादव, मनोज राय उपस्थित थे. विधायक मीना कामत ने इनरवा, कन्हौली व चतरा गोबरौरा दक्षिण पंचायतों में सात नवनिर्मित सड़क का उद्घाटन किया. इधर, भकुआ पंचायत के कासमा मरार स्थित सोनी नदी पर 4 करोड़ रुपये की लागत से पुल निर्माण का शिलान्यास किया. नव निर्मित सड़क मनीयरवा हीरो एजेंसी के पास मुख्य सड़क से पासवान टोला तक, इनरवा पश्चिम मुख्य सड़क से ब्रह्म स्थान के पास मुख्य सड़क तक, इनरवा पूरब गैस एजेंसी खजौली से मुन्ना राम के घर तक, कन्हौली मूर्ति चौक से कमला तटबंध कन्हौली हटिया तक, वैरवाना से हरीशवारा गांव मुख्य सड़क तक, मैनापट्टी बजरंगबली मंदिर से चतरा कमला नदी घाट तक सात किया गया है. उद्घाटन के बाद पूर्व जदयू प्रखंड अध्यक्ष पवन कुमार सिंह के आवास परिसर में नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया. इसमें विधायक मीना कामत ने लोगों को बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शासन काल में जर्जर सड़कों का निर्माण कराया गया है. मौके पर जूनियर अभियंता धन्यजय कुमार, एइ सहदेव चौधरी, विधायक प्रतिनिधि राम कुमार सिंह, अमरेश जयसवाल, नवीन कुमार चौधरी, संतोष कुमार शर्मा, पूर्व मुखिया सुधीर कुमार सिंह, राम प्रसाद सिंह, बिंदु कामत, उमेश कामत, केशव सिंह, कारी ठाकुर, हरि ओम सिंह, बिंदेश्वर भंडारी, रामवृक्ष सिंह, दुखी पासवान, संजय सिंह, सुरेश सिंह, सोनू कुमार यादव, मनोज राय उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel