मधुबनी.
सूबे के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे गुरुवार को वाटसन स्कूल परिसर से 71 स्वास्थ्य केंद्रों का शिलान्यास किया. जिसमें मधुबनी जिला अंतर्गत सदर अस्पताल के परिसर में एएनएम स्कूल छात्रावास एवं स्टाफ आवास, बीएससी नर्सिंग कॉलेज सह छात्रावास, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मधेपुर, जिला अस्पताल में जिला औषधि भंडार सहित 71 स्वास्थ्य उपकेंद्र का शिलान्यास किया. इस अवसर पर मंत्री ने बताया केंद्र और राज्य सरकार इस बात को लेकर संकल्पित है कि बिहार का कोई भी इलाका विकास की रौशनी से वंचित नहीं रहेगा. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय ने कहा कि वैश्विक महामारी के दौरान राज्य सरकार ने स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार की दिशा में कई स्तर पर प्रभावशाली कदम उठाया थे. महामारी के अनुभव से हमें स्वास्थ्य ढांचे को सुदृढ़ करने की प्रेरणा मिली. जिसका नतीजा बिहार में स्वास्थ्य परीक्षण, टीकाकरण और स्वास्थ्य सेवाओं की सुविधा मुहैया कराने में काफी सुधार हुआ है. हालांकि इस दौरान स्वास्थ्य विभाग ने कई नयी- नयी तकनीकों को अपनाकर इसे और सुदृढ़ करने में अहम भूमिका निभाया है. स्वास्थ्य मंत्री श्री पांडेय ने कहा कि टेलीमेडिसिन और डिजिटल स्वास्थ्य सेवाओं के माध्यम से मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जा रही हैं. यह पहल खासकर दूर-दराज के क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के लिए अत्यंत फायदेमंद साबित हो रहा है. कहा कि प्रखंड स्तरीय अस्पताल को अत्याधुनिक सुख सुविधाओं से लैस कर स्थानीय ग्रामीणों के साथ-साथ आसपास के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी. इसी सोच के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण किया जा रहा है.67 स्वास्थ्य केंद्रों का हुआ शिलान्यास :
मंत्री के द्वारा मधुबनी जिला अंतर्गत सदर अस्पताल के परिसर में एएनएम स्कूल छात्रावास एवं स्टाफ आवास, बीएससी नर्सिंग कॉलेज सह छात्रावास, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मधेपुर, जिला अस्पताल में जिला औषधि भंडार सहित 67 स्वास्थ्य उपकेंद्र का शिलान्यास किया.ग्रामीण क्षेत्र में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने के उद्देश्य :
मंत्री श्री पांडेय ने बताया विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर की शुरुआत की जा रही है. केंद्र में मातृ स्वास्थ्य देखभाल, बाल्यावस्था, किशोर स्वास्थ्य देखभाल, परिवार नियोजन एवं गर्भनिरोधक सेवाएं, गैर संचारित रोगों की स्क्रीनिंग एवं समान प्रबंधन सेवाएं उपलब्ध होगी। केंद्र पर शौचालय, साफ-सफाई व पेयजल की व्यवस्था रहेगी. मौके पर अशोक यादव, अरुण शंकर प्रसाद, घनश्याम ठाकुर, रामप्रीत पासवान, प्रभांशु झा, रंजीत कामत रालोमो जिलाध्यक्ष, अनुपम राजा जिलाध्यक्ष लोजपा, श्रीनारायण भंडारी उर्फ फूले भंडारी जदयू जिलाध्यक्ष मेयर अरुण राय, प्रदेश भाजपा नेता अमरनाथ प्रसाद, सिविल सर्जन डॉक्टर हरेंद्र कुमार, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉक्टर एस के विश्वकर्मा, जिला कार्यक्रम प्रबंधक पंकज मिश्रा, जिला अनुश्रवण एवं मूल्यांकन पदाधिकारी, सुनील कुमार, यूनिसेफ एमएमसी प्रमोद कुमार झा, यूएनडीपी के अनिल कुमार,सीफार के प्रमंडलीय कार्यक्रम समन्वयक अमन कुमार सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

