बिस्फी. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए मतदाता जागरूकता अभियान के तहत विश्व पर्यावरण दिवस पर उत्क्रमित उच्च विद्यालय परसौनी उत्तरी के विद्यालय प्रधान राजेश कुमार झा के नेतृत्व में छात्रों ने जागरूकता रैली निकाली. रैली को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विमला कुमारी ने रवाना किया. मौके पर विद्यालय परिसर में पौधारोपण किया. रैली में वोट फॉर अर्थ, वोट फॉर डेमोक्रेसी, साइकिल चलाओ मतदान बढ़ाओ, हर वोट गिना जाएगा. हर पेड़ बचाया जाएगा. हर वोट के साथ एक पौधा लगाओ, स्वस्थ लोकतंत्र हरा पर्यावरण जैसे नारों से लोगों को संदेश दिया. बीईओ विमला कुमारी ने कहा कि यह कार्यक्रम स्वीप योजना के तहत चलाया गया है. इसका उद्देश्य युवा मतदाता, महिला मतदाता, दिव्यांगजन और सभी वर्ग के मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करना है. मौके पर कई शिक्षक एवं छात्र-छात्रा उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

