12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : प्रधान जिला सत्र न्यायाधीश ने पौधरोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वाधान में न्यायालय परिसर में गुरुवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

मधुबनी. विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वाधान में न्यायालय परिसर में गुरुवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनामिका टी, प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय जय किशोर दूबे, एडीजे द्वितीय रचना राज, एडीजे चतुर्थ रश्मि प्रसाद, एडीजे तृतीय ललन कुमार, प्राधिकार सचिव संदिप चैतन्य ने दीप जला कर किया. इस दौरान प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण आज की सबसे बड़ी जरूरत है. प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए. ताकि भविष्य की पीढ़ी को स्वच्छ हवा, जल व हरियाली मिल सके. वहीं प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय ने पर्यावरण के महत्व को समझाते हुए लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक होने के लिए कहा. इससे पहले मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी प्रमोद कुमार महथा ने आंगतुकों का स्वागत करते हुए प्रकृति के संरक्षण के लिए लोगों को एक एक पेड़ लगाने की अपील की. कार्यक्रम के अंत में प्राधिकार सचिव ने धन्यवाद ज्ञापन किया. कार्यक्रम का संचालन संतोष निषांत ने किया. वहीं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनामिका टी ने न्यायालय परिसर में फलदार वृक्ष लगाया. जबिक प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय ने ऑवला का पौधा लगा कर लोगों को पर्यावरण को संरक्षित करने का संदेश दिया. मौके पर एडीजे प्रथम सैयद मो. फजलुल बारी, एडीजे पांच सुभाष कुमार राय, एडीजे आठ गोरख नाथ दूबे, एसीजे प्रथम तेजकुमार प्रसाद, मजिस्ट्रेट दिवानंद झा, नरेश कुमार, मुंसिफ प्रतीक रंजन चौरसिया, न्यायालय प्रबंधक सरफराज आलम, लोक अदालत कर्मी सुशांत चक्रवर्ती, संतोष दत्त, न्यायालय कर्मी मनोहर कुमार झा, पवन कुमार, पंकज कुमार झा, अंकित कुमार, आनंद बिहारी सहित सभी न्यायालयकर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel