बिस्फी. प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभागार में प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायत के मुखिया के साथ स्वास्थ्य विभाग की बैठक हुई. अध्यक्षता सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अब्दुल बासित ने की. बैठक में प्रखंड क्षेत्र के कई पंचायत में स्वास्थ्य विभाग द्वारा आशा कार्यकर्ताओं की बहाली को लेकर विचार विमर्श किया गया. डॉ. बासित ने बताया कि आशा बहाली की सभी प्रक्रियाएं 30 मई तक पूरी किए जाने का समय निर्धारित किया गया है. कहा कि 32 आशा कार्यकर्ताओं की बहाली की जाएगी. जिसमें तीसी नरसंघ दक्षिणी में तीन, जगवन मे एक,बलहा मे तीन,चहुटा मे एक,जफरा मे दो,रघेपुरा मे एक,सिघासो मे चार,सोहास में एक, परसौनी दझिण में चार, खैरी बांका उतर में दो, भोजपंडोल में एक शामिल है. सभी प्रतिनिधियों को ससमय बैठक कर आशा कार्यकर्ताओं की बहाली की प्रक्रिया पूरा करने की अपील की. मौके पर मुखिया वशिष्ठ नारायण झा, अविनाश पासवान, अमरेश कुमार झा, उदगार यादव, सतीश प्रसाद मेहता, सूरज यादव, मिथिलेश कुमार झा उर्फ बबलू, सुनील कुमार चौधरी, सुधीर यादव सहित कई लोग शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है