मधुबनी. जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा की अध्यक्षता में मिथिला महोत्सव 2025 एवं बिहार दिवस 2025 के अवसर पर आयोजित होने वाले मुख्य कार्यक्रमों की तैयारी के लिए समाहरणालय में बैठक हुई. इस अवसर पर जिला मुख्यालय में और जिले के सभी विद्यालयों के पोषित क्षेत्रों में 22 मार्च को प्रभात फेरी निकलने के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया. समाहरणालय सहित सभी प्रमुख सरकारी कार्यालयों पर नीली रोशनी लगाने को लेकर भी निर्देश दिए गए. वॉटसन स्कूल के प्रांगण में मनाए जाने वाले मिथिला महोत्सव एवं बिहार दिवस के मुख्य समारोह के लिये दिन के आयोजन में स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति को लेकर भी शिक्षा विभाग को निर्देश दिए गए. इस अवसर पर बिहार की प्रगति को प्रतिबिंबित करने वाले विभिन्न विभागीय स्टॉल लगाया जाएगा. इसके अतिरिक्त संध्या कालीन सत्र में आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम संबंधित दिशा निर्देश दिए. मौके पर नगर आयुक्त अनिल चौधरी,एडीएम विभागीय जांच नीरज कुमार,प्रभारी एडीएम राजेश कुमार, डीपीआरओ परिमल कुमार,अनुमण्डल पदाधिकारी सदर अश्वनी कुमार ,निर्देशक डीआरडीए सुजीत कुमार वर्णवाल, एडीसी मयंक सिंह,शशि कुमार,डीपीओ आईसीडीएस, डीपीएम जीविका सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है