मधुबनी
. जिले में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की मैट्रिक की परीक्षा की तैयारी पूरी हो गयी है. 17 से 25 फरवरी तक जिले के 74 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित मैट्रिक की परीक्षा में 65159 हजार छात्र-छात्राएं शामिल होंगे. जिसमें छात्रों की संख्या 32277 व छात्राओं की संख्या 32882 है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के निर्देशानुसार परीक्षा केंद्रों का निर्धारण कर दी गयी है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की 10वीं की परीक्षा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच ली जाएगी. परीक्षा के दौरान जिले के सभी परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये जाएंगे. बिना पूर्व अनुमति के किसी भी बाहरी व्यक्ति को परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा. परीक्षार्थियों को भी सघन जांच के बाद ही परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश करने की अनुमति दी जाएगी. परीक्षा केंद्रों के 500 मीटर की परीधि में निषेधाज्ञा लागू रहेगी. परीक्षा केंद्र के अंदर किसी भी तरह के इलेक्ट्रॉनिक गजट ले जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी. शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन के लिए शिक्षा विभाग ने तैयारी पूरी कर ली है. परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र-छात्राएं व अभिभावकों रविवार को ही शहर में आने का सिलसिला शुरू हो गयी है. जो परीक्षार्थी दिन में ही जिला मुख्यालय आ गये हैं वे अपने परीक्षा केंद्र खोजते दिखे. ताकि परीक्षा के दिन समय से केंद्र पर पहुंच सके.फुलपरास में छह परीक्षा केंद्र पर होगी मैट्रिक परीक्षा
फुलपरास.
फुलपरास में मैट्रिक परीक्षा को लेकर छह परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. प्रथम पाली में 3280 तो दूसरी पाली में 3366 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे. शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा संचालन को लेकर सभी प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है. मैट्रिक परीक्षा को लेकर श्रीकृष्ण यादव प्लस टू उच्च विद्यालय बरही में प्रथम पाली में 911 व दुसरी पाली में 997 परीक्षार्थी, मध्य विद्यालय फुलपरास में प्रथम पाली में 390 व दूसरी पाली में 395 परीक्षार्थी, संस्कार भारती ग्लोबल स्कूल में प्रथम पाली में 914 व दूसरी पाली में 915 परीक्षार्थी, मध्य विद्यालय गोरगामा में प्रथम पाली में 328 व दुसरी पाली में 349 परीक्षार्थी, हाई स्कूल नरहिया में प्रथम पाली में 382 व दूसरी पाली में 352 परीक्षार्थी एवं शहीद परमेश्वर लोहिया चरण महंथ रामकृष्ण महाविद्यालय किसनीपट्टी परीक्षा केंद्र पर प्रथम पाली में 355 व दूसरी पाली में 358 परीक्षार्थी शामिल होंगे. सभी परीक्षा केंद्र पर कदाचार मुक्त व शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा संचालन करने के लिए दंडाधिकारी के साथ-साथ पुलिस बल तैनात रहेंगे.मैट्रिक की परीक्षा को ले एसडीओ ने अधिकारियों को किया ब्रीफ
मधुबनी.
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की 17 फरवरी से शुरू हो रही मैट्रिक की परीक्षा को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी सदर अश्विनी कुमार व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर राजीव कुमार की अध्यक्षता में रविवार को बैठक हुई. अनुमंडल कार्यालय में आयोजित बैठक में परीक्षा के लिए प्रतिनियुक्त अधिकारियों को एसडीओ व डीएसपी ने ब्रीफ जरूरी जानकारी दी. मौके पर प्रतिनियुक्त स्टैटिक दंडाधिकारी, गश्ती दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे. सभी को परीक्षा से संबंधित मार्ग निर्देशन से अवगत कराया गया एवं परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए हर संभव एवं ठोस कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है