31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Madhubani News : परसा धाम में मार्तंड महोत्सव शुरू

जिप अध्यक्ष बिंदु गुलाब यादव ने कहा कि मार्तंड महोत्सव में स्थानीय कलाकारों को मौका के अनुमंडल प्रशासन साधुवाद के पत्र हैं.

झंझारपुर.

परसा धाम सूर्य मंदिर परिसर में आयोजित मार्तंड महोत्सव का उद्घाटन उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा, जिला परिषद अध्यक्ष बिंदु गुलाब यादव, जिला परिषद उपाध्यक्ष संजय यादव, एसडीएम कुमार गौरव, एसडीपीओ पवन कुमार, पीजीआरओ बालेंदु नारायण पांडे, जिला विकास शाखा के रूपेश, बीडीओ अभिलाषा पाठक, मुखिया शत्रुघ्न सिंह, मंदिर कमिटी के सचिव विभूति सिंह ने किया. पर्यटन विभाग की ओकर से आयोजित महोत्सव का उद्घाटन के बाद उद्योग मंत्री ने कहा कि भगवान भास्कर सभी लोगों के आराध्य हैं. उन्होंने कहा कि 2011 में औरंगाबाद जिला के प्रभारी हुआ करते थे. उस समय औरंगाबाद के सूर्य मंदिर में दक्षिण बिहार का बड़ा महोत्सव होता था. उसी दौरान परसा धाम सूर्य मंदिर में भी महोत्सव कराने के लिए विभाग को पत्र लिखा और तब से यहां महोत्सव हो रहा है. बहुत दिनों के बाद फिर महोत्सव में आने का मौका मिला. उत्तर बिहार का सबसे बड़ा महोत्सव के रूप में विकसित हो गया है. वे पर्यटन विभाग के मंत्री जब तक रहे बिहार को देश स्तर पर टूरिज्म को लाने का प्रयास किया. मिथिलांचल एवं जिले में पार्टकीय सुविधा दिलाने का प्रयास किया. जिप अध्यक्ष बिंदु गुलाब यादव ने कहा कि मार्तंड महोत्सव में स्थानीय कलाकारों को मौका के अनुमंडल प्रशासन साधुवाद के पत्र हैं. जिप उपाध्यक्ष संजय यादव ने कहा कि मार्तंड महोसव मंत्री नीतीश मिश्रा की देन है. साथ ही पर्यटन विभाग में जिला को नयी ऊंचाई दी है.

इन कलाकारों ने दी प्रस्तुति

पर्यटन विभाग के तत्वावधान में आयोजित मार्तंड महोत्सव में 6 मार्च को कलाकार विपिन मिश्रा के द्वारा शंखनाद कर कार्यक्रम की शुरुआत कर लोगों की वाहवाही बटोरी. गायिका अनीता कुमारी ने बिहार गौरव गान प्रस्तुत किया. जिस पर लोग झूमते हुए नजर आए. गायिका पूनम मिश्रा मैथिली में विभिन्न तरह की गीत गाकर दर्शकों को ताली बजाने पर मजबूर कर दिया. गायक दीपक ठाकुर ने हिंदी, भोजपुरी व अन्य गायकी से दर्शक को झुमाया. बॉलीवुड गायिका माही जैन ने फिल्मी गीतों पर दर्शकों को नाचने पर विवश कर दिया. अन्य कलाकार ने भी एक एक एक प्रतुति देकर दर्शकों को भावविभोर कर दिया. मंच संचालन राम सेवक ठाकुर ने किया. इससे पहले निजी स्कूल के छात्र छात्राओं की टीम ने एक से बढ़कर मनमोहक प्रस्तुति दी.

ये कलाकारों आज देंगे प्रस्तुति

मार्तंड महोत्सव में 7 मार्च (शुक्रवार) को सुरेन्द्र नारायण शान वादक (गायक), रंजना झा (माधिका), विनोद ग्वार (गायक), गीतांजली मीरे (वाधिकर), कुंज बिहारी (गायक) प्रस्तुति देंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें