21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Madhubani News : मोदी मुखौटा, मलिंगा विग की होली में बढ़ी मांग, रंग गुलाल से सजा बाजार

जैसे - जैसे होली का दिन नजदीक आ रहा है, बाजार में रंग गुलाल व होली विशेष को लेकर कपड़ों की दुकानें सज गयी हैं.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Advertisement

मधुबनी.

जैसे – जैसे होली का दिन नजदीक आ रहा है, बाजार में रंग गुलाल व होली विशेष को लेकर कपड़ों की दुकानें सज गयी हैं. रंग बिरंगे आकर्षक पिचकारी, मुखौटा, गुलाल, रंग से बाजार रंगीन हो गया है. वहीं, बाजार में फिल्मी होली गीत, भोजपुरी गीत भी खूब बज रहे हैं. दुकानों में खरीदारों की भीड़ है. शहर से लेकर गांव तक लोगों पर फगुआ का रंग चढ़ने लगा है. बाजार में तरह-तरह के रंग व पिचकारी, तो कहीं बच्चों के लिए डिजाइनर धोती, कुर्ता सेट दुकानों में लगे हैं.

होली मिलन में खूब उड़ रहे रंग गुलाल

सामाजिक संगठनों, समाजसेवियों सहित विभिन्न जगहों पर होली मिलन समारोह में जमकर रंग गुलाल उड़ रहे हैं. हर दिन दर्जनों जगहों पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया जा रहा है. जिससे समरसता का माहौल है. इधर, गांव कस्बों में लोग अपने अपने तरीके से होली मनाने की तैयारी में जुट गये हैं. गांव घर परदेसियों के आने से गुलजार होने लगा है. कहीं पर होलिका दहन की तैयारी तो कहीं पर मांस मछली की व्यापक पैमाने पर तैयारी हो रही है. बाजार में कई प्रकार के होली मुखौटा उपलब्ध है. इस साल भी मोदी मुखौटा की मांग तेज है. वहीं चुरैल मुखौटा, शेर व अन्य जानवरों का मुखौटा भी बच्चों की पहली पसंद बन रही है. जबकि मलिंगा विंग का क्रेज पूर्व की तरह ही बरकरार है.

रंगों के पर्व होली को लेकर बाजार सज गये हैं

बाजार में रंग-गुलाल, अबीर व पिचकारी की दुकानें सज गयी हैं. होली को यादगार बनाने के लिए बच्चों और युवाओं में उत्साह देखा जा रहा है. ऐसा लग रहा कि पूरा बाजार ही फगुआमय हो गया है. साथ ही नये-नये फगुआ के गीत गली-गली में गूंजने लगे हैं. इस बार बाजार में खास होली से संबंधित सामान में अधिकतर देसी ही दिख रहे हैं. रंग-बिरंगी टोपी से लेकर पिस्तौल पिचकारी सभी कुछ देसी है.

ड्राई फ्रुट्स की हो रही स्टॉक

होली में ड्राई फ्रुट्स की मांग अधिक होने से दुकानदारों ने पूरी तरह मांग के अनुसार इन सामानों का स्टॉक किया है. मेवा में काजू, किशमिश, छुहारा, सूखा नारियल का गोला व मूंगफली आदि की विशेष बिक्री होती है. उत्साह व उमंग के इस त्योहार में आम आदमी अपने बजट से अधिक की खरीदारी करता है. इसलिए होली के समय बिक्री बढ़ जाती है. होली नजदीक आने के साथ ही रेडिमेड कपड़ों के साथ कुर्ता-पायजामा की डिमांड बाजार में बढ़ गयी है. पिचकारी लोगों की पहली पसंद बनी हुई है. इसके अलावा पाइप गन व पिट्टू, स्टील पाइप गन, टू इन वन फॉग प्रेशर पिचकारी, कार्बाइन, हजारा, प्रेशर गन समेत अन्य पिचकारी बच्चों को अपनी और आकर्षित कर रही है.

हर्बल रंग बाजार में उपलब्ध :

हर्बल गुलाल की अधिक मांग कर रहे हैं. बाजार में विभिन्न कंपनियों के हर्बल गुलाल उपलब्ध हैं. हालांकि बाजार में उजला रंग, काला रंग, पीला रंग सहित कई प्रकार के घोल वाले रंग भी बिक रहे हैं. कंपनी के बने 100 ग्राम का पैकेट 20 रुपये में मिल रहा है, जबकि खुला गुलाल 200 रुपये किलो बाजार में उपलब्ध है. वहीं, आरारोट अबीर व जेनरल गुलाल 50 रुपये किलो उपलब्ध है. वहीं वैसे लोग जो स्प्रे से होली खेलने के शौकीन हैं, उनके लिए सोना, चांदी स्प्रे, पांपट अबीर, मुर्गा छाप स्प्रे सहित अन्य स्प्रे बाजार में उपलब्ध हैं.

होली के बाजार पर महंगाई का असर

होली पर्व को लेकर बाजार में कुर्ता पायजामा की डिमांड बढ़ गयी है. शहर स्थित विभिन्न रेडिमेड की दुकानों में खरीदारी करने वाले अधिकांश लोग कुर्ता-पायजामा की खरीदारी करते दिख रहे हैं. हालांकि कुछ लोग जिंस, टी-शर्ट, महिलाएं सलवार सूट, कुर्ती तथा लैंगिस की भी खरीदारी कर रहे हैं. कपड़ा दुकानदार ने बताया कि होली पर्व पर बच्चे तथा बड़ों में कुर्ता, पायजामा, महिलाओं में कुर्ती पहली पसंद बनी हुई है.

- Advertisement -

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement

अन्य खबरें

Advertisement
Advertisement
ऐप पर पढें