33.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Madhubani News : शिक्षक नियुक्ति पत्र वितरण का पटना से सीधा प्रसारण, जिला के 2427 अध्यापकों को मिला पत्र

51 हजार 389 शिक्षकों का नियुक्ति-पत्र वितरण कार्यक्रम का वॉटसन स्कूल मधुबनी में आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में सीधा प्रसारण किया गया.

मधुबनी. पटना में आयोजित 51 हजार 389 शिक्षकों का नियुक्ति-पत्र वितरण कार्यक्रम का वॉटसन स्कूल मधुबनी में आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में सीधा प्रसारण किया गया. पटना में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार गीत से हुआ. जिसके आरंभ होते ही मधुबनी स्थित कार्यक्रम में शामिल सभी अधिकारियों, नवनियुक्त शिक्षकों आदि ने खड़े होकर बिहार गीत का गान किया. पटना में आयोजित कार्यक्रम के समापन के उपरांत मधुबनी में आयोजित कार्यक्रम का औपचारिक उद्घाटन विधान परिषद सदस्य घनश्याम ठाकुर, जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा, जिला परिषद अध्यक्ष बिंदु गुलाब यादव सहित वरीय अधिकारियों ने संयुक्त रुप दीप प्रज्वलित कर किया. गौरतलब हो की बिहार लोकसभा आयोग पटना द्वारा तृतीय चरण के तहत प्रारंभिक,माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों के अनुशंसित विद्यालय अध्यापकों के औपबंधिक नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का आयोजन वाटसन स्कूल परिसर में आयोजित कार्यक्रम में किया गया. जहां 2427 अध्यापकों को अपबंधित नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया. कक्षा 1 से 5 के विद्यालय अध्यापकों की संख्या 195, कक्षा 6 से 8 के विद्यालय अध्यापकों की संख्या 565 ,कक्षा 9 से 10 के विद्यालयों के अध्यापकों की संख्या 1102 ,कक्षा 11 से 12 के विद्यालय अध्यापकों की संख्या 565 है. इसके पूर्व जिला पर अधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने सभी नवनियुक्त अध्यापकों को संबोधित करते हुए उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं दी. सोनी मौर्या,सपना,निखत प्रवीण सहित कई नवनियुक्त शिक्षिकाओं एवं शिक्षकों ने नियुक्ति पत्र पाकर अपनी खुशी प्रकट करते हुए मुख्यमंत्री जी को इसके लिए धन्यवाद भी दिया. इस अवसर पर प्रभारी डीडीसी नीरज कुमार, एडीएम आपदा संतोष कुमार, प्रभारी एडीएम राजेश कुमार, पुलिस उपाधीक्षक रश्मि, डीपीआरओ परिमल कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी सहित कई पदाधिकारी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें