मधुबनी. जयनगर स्थित जन सुराज पार्टी के अनुमंडल कार्यालय में प्रखंड के पदाधिकारी एवं संस्थापक सदस्यों के साथ कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन हुआ. इसमें पूर्व प्रवक्ता मनीष ने कहा कि प्रशांत किशोर पदयात्रा कर सही लोग सही सोच को एकजुट करने का सामूहिक प्रयास कर रहे हैं. वहीं, प्रदेश कार्य समिति सदस्य रुपम कुमारी ने कहा कि बिहार में महिला की स्थिति में सुधार, पलायन, बेरोजगारी, वृद्धा पेंशन दो हजार, उन्नत कृषि व्यवस्था के कारण जनता का कल्याण जन सुराज से ही होगा. पूर्व संयोजक विरेंद्र यादव ने कहा कि लोग भ्रष्टाचार, जमीन के कागज, सर्वे, दाखिल खारिज के लिए सभी लोग परेशान हैं. सम्मेलन को सरोज देवी, निर्मला कुमारी, सुनील मंडल, रामहर्ष राय, जय किशोर दास, विनय गुप्ता, राम चंद्र पासवान, राम लाल राय, मो. समी, लक्ष्मी पासवान ने संबोधित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

