Madhubani News : लदनियां. गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्लस टू उच्च विद्यालय के मैदान में एलसीसी ट्रॉफी का भव्य शुरुआत होगा. जानकारी देते हुए नवनियुक्त अध्यक्ष सरोज कुमार यादव ने बताया कि इसे लेकर महथा सरपंच मंजू देवी के आवास पर एक बैठक हुई. जिसमें ग्यारह सदस्यीय कमिटी का गठन किया गया. गठित कमिटी में उपाध्यक्ष संदीप कुमार यादव, कोषाध्यक्ष प्रमोद कुमार चौधरी, सचिव वीरेंद्र कुमार यादव, उपसचिव राज कुमार गुप्ता उर्फ राजू, टीम संरक्षक अशोक कुमार चौधरी, निगरानी कमिटी के सदस्य रामपुकार साह एवं संयोजक चंद्रवीर साह उर्फ चंदू जी (पैक्स अध्यक्ष महथा) को बनाया गया है. वरीय सदस्य के रूप में राजू यादव, अंकित कुमार, दीपक कुमार एवं गणेश कुमार शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

