13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani : पांच दिवसीय राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत

. विशेष राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान 20 दिसंबर तक संचालित की जाएगी.

जिले के 6.49 लाख बच्चों को पिलायी जाएगी पोलियो की खुराक, पो दवा पिलाने के लिए 2435 टीम व 708 सुपरवाइजर की प्रतिनियुक्त मधुबनी . जिले में 0 से 5 वर्षों के बच्चों को पोलियो से सुरक्षित रखने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा बच्चों को सुरक्षित करने के लिए पांच दिवसीय विशेष राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत मंगलवार को सदर अस्पताल में एसीएमओ डा. एसएन झा, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. एसके विश्वकर्मा व डीपीएम पंकज कुमार मिश्रा ने संयुक्त रूप से किया. इस अवसर पर एसीएमओ, डीआईओ, डीपीएम ने बच्चों को पोलियो की दो बूंद खुराक पिलायी. विशेष राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान 20 दिसंबर तक संचालित की जाएगी. इस अवसर पर एसीएमओ डा. एसएन झा ने कहा कि अभियान के तहत जिला के पांच लाख 26 हजार 545 घरों के छह लाख 49 हजार 609 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी. कार्यक्रम के तहत 0 – 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को घर-घर जाकर पोलियो की खुराक दी जाएगी. एसीएमओ ने कहा कि पोलियो उन्मूलन का लक्ष्य हासिल करने के लिए हर बच्चे तक दो बूंद पहुंचाना आवश्यक है. किसी भी बच्चे को पोलियो की खुराक से वंचित नहीं रहने देना है. इस दौरान स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा लोगों के घरों में पहुंचकर बच्चों को दो बूंद पोलियो की ड्राप पिलाएंगे. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला में 2435 टीम बनाई गई है. इसकी मानिटरिंग के लिए 708 सुपरवाइजर को प्रतिनियुक्त किया गया है. दवा पिलाने के बाद हर दिन प्रखंड एवं जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक आयोजित कर होने वाली उपलब्धि का मूल्यांकन किया जाएगा. पोलियो ड्राप पिलाने के लिए सभी चिन्हित स्वास्थ्य कर्मियों प्रशिक्षित किया गया है. जिला के 6.49 लाख बच्चों को पिलाई जाएगी दवा: जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. एसके विश्वकर्मा ने कहा कि पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान के दौरान जिला के 0 से 5 वर्ष के 6 लाख 49 हजार 609 बच्चों को दवाई पिलाई जाएगी. दवा पिलाने के लिए 1954 हाउस टू हाउस टीम 1954 टीम बनाई गई है. इस टीम द्वारा बच्चों को घर घर दवा पिलाते हुए बच्चों के अंगुली में चिन्ह और लाभार्थियों के घरों में जानकारी चिन्हित किया जाएगा. चौक चौराहे में रहने वाले बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाने के लिए 362 ट्रांजिट टीम. इसके अलावा ईंट भट्ठा, बासा और घुमन्तु आबादी में रहने वाले बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाने के लिए 116 मोबाइल टीम तथा सुदूर क्षेत्रों में जहां लोगों की उपलब्धि कम रहती है वहां 0 से 5 वर्ष के बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाने के लिए 23 वन मैन टीम की तैनाती की गई है. टीम की निगरानी के लिए 708 सुपरवाइजर प्रतिनियुक्त किया गया है. वहीं 149 सब डिपो बनाया गया है. इसके द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में बच्चों को पिलाई जाने वाले दवा का निरक्षण किया जाएगा. इस अवसर पर अस्पताल प्रबंधक अब्दुल मजीद, यूनिसेफ एसएमसी प्रमोद कुमार झा, जेएसआई के पंकज कुमार, पीएसआई के कौशल कुमार, बीएमसी यूनिसेफ के आफताब आलम सहित दर्जनों स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel