खजौली/बाबूबरही. जगत जीविका महिला विकास स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड क्लस्टर तीन में प्रखंड बीपीएम प्रमोद कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में जीविका के प्रखंड बीपीएम प्रमोद कुमार ने जीविका सीएम से कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जीविका दीदियों को दस हजार रुपये आर्थिक मदद देगी. कहा कि बिहार राज्य जीविका निधि साख सहकारी संघ लिमिटेड द्वारा जीविका समूह में रहने वाली सभी महिलाएं आवेदन जमा करें. कहा कि जीविका समूह में महिलाएं जो जुड़ी है उसका उम्र 60 वर्ष से जायदा रहने पर भी उन सभी महिला को आर्थिक मदद दी जाएगी. वहीं, सीसी उमा भारती ने सभी जीविका सीएम को निर्देश दिया कि कार्यालय से निर्गत फॉर्म को सभी जीविका समूह की दीदी को बांटने का निर्देश दिया. जीविका के प्रखंड मेंटर नंदन ने कहा कि सभी जीविका समूह दीदियों द्वारा आवेदन फॉर्म भरकर आधार कार्ड, बैंक खाता, पासपोर्ट साइज फोटो लगाकर आवेदन करने की नसीहत दी. मौके पर जीविका के कर्मी पप्पू, सभी कोडिनेटर एवं क्लस्टर के सभी सीएम शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

