बेनीपट्टी . मतदाता सूची में त्रुटि सुधार कार्यक्रम की निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह एसडीएम शारंग पाणि पांडेय ने अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में समीक्षा की. धुंधली, गैर मानव एवं आयामी रहित तस्वीर के स्थान पर नये तस्वीर लगाने तथा अतार्किक त्रुटियों में सुधार के लिए बीते 23 एवं 24 दिसंबर को हुए कार्यशाला के बाद बेनीपट्टी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में अब तक किए गये कार्यों की सभी बीएलओ तथा सुपरवाइजर के साथ समीक्षा की. इस दौरान एसडीएम ने बताया कि सभी सुपरवाइजर सबसे पहले अपने अपने आवंटित मतदान केंद्र पर मतदाता सूची मे धुंधली, आयामी रहित फोटो तथा अतार्किक त्रुटि वाले मतदाताओं को चिन्हित करते हुए इससे संबंधित संख्यात्मक प्रतिवेदन सुपरवाइजर ऐप्प पर अपलोड करेंगे. उन्होंने सभी सुपरवाइजर को सख्त हिदायत दी कि किसी भी स्थिति में मतदाता सूची में घुंघले तस्वीर और तार्किक त्रुटियां न रहे. उन्होंने बताया कि जितनी त्रुटि चिन्हित किये जाते हैं, उन सभी के विरुद्ध प्रपत्र -8 भरकर उसे बीएलओ के माध्यम से ऑनलाइन कराया जाना सुनिश्चित करें. उन्होंने सभी बीएलओ और सुपरवाइजर को निदेशित किया कि प्रपत्र -8 भरने का कार्य में तेजी लायें. इसे 3 जनवरी 2026 तक पूरा कर लें. मौके पर बेनीपट्टी बीडीओ महेश्वर पंडित, अविनाश कुमार, चंद्र भूषण चंदन, अंकित राज, राम लक्षण भगत, रोहित सिंह, राजू कुमार, उज्जवल ठाकुर, सुमित कुमार, मुकेश कुमार, नयन रंजन व ललित कुमार ठाकुर सहित अन्य बीएलओ एवं सुपरवाइजर भी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

