6.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani : प्रखंड स्थित नर्सिंग होम व दवा दुकानों की गई जांच

घोघरडीहा बाजार में नर्सिंग होम, जांच घर, क्लीनिक, अल्ट्रासाउंड सेंटर एवं अवैध रूप से संचालित दवा दुकानों की सघन जांच की

घोघरडीहा . स्वास्थ्य विभाग के अवर सचिव के निर्देश पर सिविल सर्जन द्वारा गठित जिला स्तरीय जांच टीम सोमवार को घोघरडीहा बाजार में नर्सिंग होम, जांच घर, क्लीनिक, अल्ट्रासाउंड सेंटर एवं अवैध रूप से संचालित दवा दुकानों की सघन जांच की. जांच के दौरान घोघरडीहा आईबी के निकट स्थित सूर्य नारायण गरीब हॉस्पिटल तथा ब्रह्मपुरा स्थित ग्रामीण आरोग्य केंद्र में एक-एक सिजेरियन प्रसूता भर्ती पाई गई. जांच टीम अस्पताल का निबंधन प्रमाण पत्र एवं संबंधित चिकित्सक का वैध प्रमाण पत्र मांगे जाने पर संचालक कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके. इसके अलावा घोघरडीहा थाना परिसर के पीछे स्थित अनम डायग्नोस्टिक सेंटर की भी जांच की. कई नर्सिंग होम के संचालक जांच टीम की भनक लगते ही संस्थान बंद कर फरार हो गए. जिससे अवैध संचालन की आशंका और गहरा गई. इसी क्रम में बेलहा स्थित अक्षत मेडिकल स्टोर को बिना वैध अनुज्ञप्ति के दवा दुकान संचालित करते हुए पकड़ा गया. जांच टीम ने आवश्यक प्रक्रिया के तहत कार्रवाई की अनुशंसा की है. जिला संचारी रोग पदाधिकारी डॉ जीएम ठाकुर, अंधराठाढ़ी पीएचसी के एमओआईसी डॉ उमेश कुमार राय, झंझारपुर पीएचसी के एमओआईसी डॉ मुकेश कुमार तथा झंझारपुर के औषधि निरीक्षक गोविंद कुमार जांच टीम में शामिल थे. पदाधिकारियों ने बताया कि जांच प्रतिवेदन सिविल सर्जन को भेजा जा रहा है. जिसके आलोक में दोषी संस्थानों के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel