लदनियां. कुमरखत पूर्वी पंचायत के महुलिया ,मोतनाज़े समेत प्रखंड क्षेत्र के कई गांवों में कलश यात्रा के साथ इंद्र पूजा की शुरुआत हुई. महुलिया में कलशयात्रा के दौरान 251 कन्याओं ने सीमावर्ती क्षेत्र स्थित सहजा नदी से कलश भरकर महुलिया गांव की परिक्रमा करते हुए बजरंग चौक स्थित मंदिर प्रांगण में कलश स्थापित की.जिसके बाद वैदिक मंत्रोच्चार के साथ इन्द्र पूजा का शुभारंभ हुआ. करीब 50 वर्षों से आयोजित हो रहे इस पूजा के अवसर पर सीमावर्ती क्षेत्र नेपाल के बड़े पैमाने पर श्रद्धालु भाग लेते हैं. इस मेला का मुख्य आकर्षण पूजा के साथ साथ भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम , झूला एवं अन्य कई मनोरंजक कार्यक्रम शामिल हैं. कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर प्रमोद कुमार साह की अध्यक्षता में गठित समिति में सचिव शशिकांत मंडल उर्फ भुल्ला मंडल कोषाध्यक्ष अजीत कुमार साह, नागेंद्र साह, गुलशन कुमार मंडल, मोहन साह, रामशीष मंडल, महाजन साह, बब्लू साह, राम रतन चौपाल, कपिलदेव मंडल, चंद्रदेव मंडल, सुधीर कुमार मंडल, गोपाल महरा, प्रभात कुमार साह, राम लखन साह, धीरेंद्र कुमार साह समेत पूरे ग्रामीणों में तत्परता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

