बिस्फी.
79 वां स्वतंत्रता दिवस पर प्रखंड कार्यालय परिसर में प्रमुख रीता कुमारी, बीडीओ बसंत कुमार सिंह, सीओ संतोष कुमार सिंह ने झंडोतोलन किया. बाल विकास परियोजना परिसर में सीडीपीओ सुशीला कुमारी, पीएचसी परिसर में प्रभारी डॉ. अब्दुल बासित, बीआरसी भवन परिसर में बीईओ विमला कुमारी व महेश पासवान बिस्फी थाना परिसर में थानाध्यक्ष अविनाश कुमार, पतौना थाना परिसर में थानाध्यक्ष अनुराग कुमार, औसी थाना परिसर में आदित्य कुमार भगत, जिलानी मोटरसाइकिल एजेंसी खैरी बाकां परिसर में ताकि हैदर जिलानी, आरिफ जिलानी अंबर, जाहिदा गैस एजेंसी परिसर में मो. कलीमुद्दीन शम्स, कचहरी कार्यालय नाहस रूपौली उत्तरी पंचायत परिसर में सरपंच संघ के अध्यक्ष मो. रहमत आलम, तारा गैस एजेंसी पर संजीव कुमार झा, पंचायत भवन परिसर में मुखिया जीवछ देवी, सूरज यादव, नूरचक पैक्स परिसर में विष्णु देव सिंह, मुखिया सतीश प्रसाद मेहता, गुंजा देवी, वशिष्ठ नारायण झा, अमरेश कुमार झा, अविनाश पासवान ने पंचायत में झंडा फहराया. वहीं राजद अध्यक्ष जय जय राम यादव, जदयू अध्यक्ष श्रीकांत यादव ने झंडोतोलन की. विद्यालय प्रधान राजेश कुमार झा, डॉ. विनोद कुमार झा, हरिशंकर प्रसाद दास, मनोज कुमार, शंकर पाठक, मो. शालिम ने विद्यालय परिसर में झंडा फहराया.रहिका.
प्रखंड मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में 79 वां स्वतंत्रता दिवस पर सरकारी, गैरसरकारी, राजनीति पार्टी कार्यालयों पर झंडोत्तोलन कार्यक्रम आयोजित किये गये. प्रखंड कार्यालय पर प्रमुख जयंती देवी, रहिका पैक्स कार्यालय पर हरिनाथ यादव, डाकघर में डाकपाल, पलष टू उच्च विद्यालय रहिका में प्रवीण कुमार, मध्य विद्यालय रहिका में उदय भूषण प्रसाद निराला, थाना में थानाध्यक्ष आनंद कश्यप, पीएचसी रहिका में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. शंकर कुमार, सौराठ पंचायत भवन में मुखिया कामिनी देवी, सतलखा में मुखिया मिथिलेश झा, सनौर में मुखिया अशोक राम, भाजपा कार्यालय पर सियाराम महतो, जदयू कार्यालय पर प्रभुजी झा, श्री कान्वेंट स्कूल पौना मोड़ सतलाखा में डायरेक्टर ललन कुमार झा के आलावे ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यालयों, पंचायत भवनों में झंडोत्तोलन किया गया.अंधराठाढ़ी.
प्रखंड क्षेत्रों में बीते शुक्रवार को स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया. अवसर पर प्रखंड कार्यालय परिसर में प्रमुख पूनम देवी, अंधराठाढ़ी थाना परिसर में जितेश कुमार मिश्रा, इसके अलावे रुद्रपुर थाना परिसर में मंजूला मिश्रा, राजनीतिक पार्टी के कार्यलय, प्रखंड के विभिन्न पंचायत सरकार भवन, पंचायत भवन, निजी और सरकारी शिक्षण संस्थान में शान से राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया. वही कई विद्यालय में बच्चों ने प्रभात फेरी निकाली. इसके बाद विद्यालय प्रांगण में छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

