मधुबनी. गर्मी बढ़ने के कारण बिजली की खपत में वृद्धि हो गयी है. पिछले एक सप्ताह से भीषण गर्मी के कारण बिजली की खपत में 15 मेगावाट वृद्धि हुई है. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, शहर में पांच मेगावाट बिजली खपत बढ़ गयी है, जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में भी बिजली की खपत 10 मेगावाट तक ज्यादा हो रही है. पहले मधुबनी डिविजन में 90 मेगावाट खपत होती थी, लेकिन अभी 105 मेगावाट बिजली खपत हो रही है. विभाग के कार्यपालक अभियंता मो. अरमान ने कहा कि खपत बढ़ने के कारण सभी जगह लोड ज्यादा बढ़ गया है. जिसके वजह से फ्यूज खराब होने की समस्या ज्यादा हो रही है. इधर, मौसम विभाग के अनुसार, दो जून तक आंधी तूफान के साथ बारिश होने की संभावना है. इसे देखते हुए विभाग के सभी मिस्त्री को सतर्क किया गया है. साथ ही विभाग के सभी अभियंता को विभागीय मोबाइल ऑन रखने का निर्देश दिया गया है. कार्यपालक अभियंता ने कहा कि शहर में 22 घंटे बिजली की आपूर्ति की जा रही है, जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में भी 18 से 20 घंटे बिजली दी जा रही है. बिजली व्यवस्था सही रखने के लिए विभाग के तरफ से डिविजन कार्यालय में पूछताछ काउंटर भी खोल दिया गया है. ताकि किसी तरह के खराबी होने पर उपभोक्ता तत्काल शिकायत कर सके. दिन के समय में एक दर्जन मिस्त्री को शहर में काम के लिए रखा गया है. किसी तरह की विशेष समस्या होने पर मानव बल के सहयोग से काम लिया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है