लखनौर/झंझारपुर. पिछले सोमवार की देर रात एनएच-27 पर सिमरा स्थित फुट ओवर ब्रिज से एक हाइवा टकरा गया. टक्कर इतनी जोरदार थी कि हाइवा दो हिस्सों में बंट गया. इंजन वाला हिस्सा सड़क किनारे गिरा गया, जबकि पीछे का हिस्सा पुल से लटक गया. इस दौरान चालक केबिन में बुरी तरह फंस गया था. स्थानीय लोगों की मदद से उसे बाहर निकाला गया. शीघ्र झंझारपुर अनुमंडलीय अस्पताल भेजा गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डीएमसीएच रेफर कर दिया. घायल चालक की पहचान सुपौल जिले के नक्टी निवासी 26 वर्षीय जयप्रकाश यादव के रूप में हुई. घटना की सूचना मिलते ही झंझारपुर थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. ट्रैफिक व्यवस्था को नियंत्रित किया. बाद में एनएचएआइ की क्रेन से फंसे हुए हाइवा के हिस्सों को हटाया गया. बताया जाता है कि दुर्घटना के कारण देर रात तक एनएच-27 पर आवाजाही प्रभावित रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

