मधुबनी.
नामांकन के बाद एनडीए गठबंधन के नेताओं ने मधुबनी विधानसा के प्रत्याशी माधव आनंद के समर्थन में आम सभा की. सभा में गोआ के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत सांसद डॉ.अशोक यादव, विधान पार्षद घनश्याम ठाकुर, मेयर अरुण राय, भाजपा के जिलाध्यक्ष प्रभांशु झा सहित कई नेताओं ने भाग लिया. इस अवसर पर सावंत ने कहा कि मधुबनी विधान सभा से एनडीए प्रत्याशी माधव आनंद को जीताकर बिहार में फिर से एनडीए का सरकार बनाना है. इस अवसर पर सांसद अशोक यादव ने माधव आनंद के पक्ष में आशीर्वाद मांगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

