पंद्रह दिवसीय विशेष अभियान मंगलवार से होगा शुरू 70 वर्ष से अधिक आयु वाले 12 हजार 211 बुजुर्गों का बनाया गया है आयुष्मान कार्ड मधुबनी . जिले के 40 लाख लोगों में से 7 वर्ष में महज 16. 80 लाख का ही आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाया गया है. अधिक से अधिक लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए डीएम आनंद शर्मा के निर्देश पर मंगलवार से 15 दिवसीय आयुष्मान कार्ड विशेष अभियान चलाया जाएगा, यह अभियान 31 दिसंबर तक जारी रहेगा. विदित हो कि भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड की शुरुआत सितंबर वर्ष 2018 में की गई थी. इसका उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को सालाना 5 लाख रुपए तक का निःशुल्क चिकित्सा उपलब्ध कराना है. हालांकि वर्ष 2024 में इस योजना के तहत 70 वर्ष से अधिक आयु वर्ग वाले बुजुर्गों का भी आयुष्मान वय वंदन योजना के तहत आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है. विडंबना यह है 7 वर्षों के बाद भी जिले के निर्धारित लक्ष्य लगभग 40 लाख के एवज में 16 लाख 80 हजार लाभार्थियों का ही आयुष्मान कार्ड बनाया जा सका है. वहीं 7 दिसंबर 2025 तक 70 वर्ष से अधिक आयु वाले 12 हजार 211 बुजुर्गों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया है. जिला आयुष्मान ईकाई से मिली जानकारी अनुसार 70 बर्ष से अधिक आयु वाले बुजुर्गों का कोई निर्धारित लक्ष्य की कोई जानकारी नहीं दी गई है. हालांकि सरकार के निर्देश के आलोक में जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा समय-समय पर विशेष अभियान भी चलाया जाता है, ताकि अधिक से अधिक लाभुकों को योजना का लाभ मिल सके. लेकिन कार्ड निर्माण की गति काफी धीमी है. विदित हो कि वर्ष 2025 के 26 जून से 30 जून तक पांच दिवसीय विशेष अभियान में निर्धारित लक्ष्य 2 लाख 50 हजार के एवज में महज 75 हजार लाभार्थियों का ही आयुष्मान कार्ड बनाया गया था. डीएम ने शत-प्रतिशत लक्ष्य पूरा करने का दिया निर्देश जिले में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत लोगों का आयुष्मान कार्ड विशेष अभियान 16 से 31 दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा. इस संबंध में डीएम आनंद शर्मा ने अभियान के तहत युद्ध स्तर पर मिशन मोड में कार्ड बनाने का निर्देश दिया है. ताकि सरकार द्वारा निर्धारित आयुष्मान कार्ड निर्माण का लक्ष्य पुरा किया जा सके. डीएम द्वारा जारी निर्देश में कहा गया है कि आयुष्मान कार्ड विशेष अभियान के तहत 5 लाख से अधिक कार्ड बनाने का निर्धारित किया गया है. विशेष अभियान के तहत जिला का लक्ष्य 5 लाख निर्धारित आयुष्मान भारत के जिला समन्वयक कुमार प्रियरंजन ने कहा कि जिले के 40 लाख लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाया जाना है. इसके एवज में 7 दिसंबर तक 16 लाख 80 हजार लाभुकों का आयुष्मान कार्ड का निर्माण किया गया है. 24 लाख लाभुकों का आयुष्मान कार्ड बनाया जाना है. आयुष्मान कार्ड विशेष अभियान 16-31 दिसंबर तक जिला का लक्ष्य 5 लाख निर्धारित किया गया है. उन्होंने कहा कि विशेष अभियान के अलावा सीएससी पर प्रतिदिन लाभुक अपना आयुष्मान कार्ड बना सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

