मधुबनी. माॅडल अस्पताल में जीएनएम द्वारा शादी सालगिरह मनाये जाने का वीडियो तूल पकड़ रहा है. वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सीएस ने इस मामले को काफी गंभीर बताया है और इसकी व्यापक जांच कर दोषी पर कार्रवाई की बात की है. जानकारी के अनुसार, माडल सदर अस्पताल में पदस्थापित जीएनएम हर्षिता निधि अपने पति एवं स्वास्थ्य कर्मियों के साथ चिकित्सक कक्ष में गुरुवार को शादी की सालगिरह धूमधाम से मनायी. इस समारोह में सदर अस्पताल के प्रभारी उपाधीक्षक डॉ राजीव रंजन भी शामिल रहे. इस दौरान वार्ड में भर्ती मरीजों एवं उनके परिजनों को यहां होने बाले शोरगुल से काफी परेशानी हुई. एक और जहां मरीज अपने स्वस्थ जीवन की उम्मीद लगाए बैठे थे. वही, स्वास्थ्य कर्मी जश्न मनाने में मशगूल रहे. हैरान करने वाली बात यह है कि इसकी सूचना शनिवार तक सिविल सर्जन डॉक्टर हरेंद्र कुमार को नहीं दी गई थी. इस संबंध में सिविल सर्जन डॉ हरेंद्र कुमार ने कहा कि मामले की जानकारी संज्ञान में नहीं है. अस्पताल प्रबंधन से जानकारी मांगी है. उन्होंने कहा कि यह मामला काफी गंभीर एवं खेदजनक है. स्वास्थ्य संस्थानों में इस तरह के कार्यक्रम की इजाजत नहीं है. उन्होंने कहा कि मामले की जानकारी होने पर इसमें शामिल जिम्मेवार चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है