7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : डीजे रथ से कुचलकर तीन वर्षीय बच्ची की मौत, घटना की जांच में जुटी पुलिस

थाना क्षेत्र के बरही गांव में डीजे रथ से कुचलकर एक तीन वर्षीय बच्ची की मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि बच्ची परसा गांव के रहने वाली थी.

हरलाखी.

थाना क्षेत्र के बरही गांव में डीजे रथ से कुचलकर एक तीन वर्षीय बच्ची की मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि बच्ची परसा गांव के रहने वाली थी. वह बरही निवासी अपने नाना जीतू मुखिया के घर कुछ दिनों से रह रही थीं. शुक्रवार को पड़ोस में शादी थी. इससे पहले शाम को डीजे रथ के साथ आम बहू विवाह रस्म के लिए लोग निकले हुए थे. शादी की खुशी में सब नाचते झूमते जा रहे थे. इसी क्रम में गांव के बाजार के समीप संयोगवश बच्ची रथ के चक्का के निचे आ गयी, जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गया. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अनूप कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे. घटना से परिजनों का रोते – रोते बुरा हाल हो रहा है. पुलिस घटना की जांच में जुटी है.

ट्रैक्टर पलटने से एक युवक की मौत

हरलाखी.

थाना क्षेत्र के दुर्गापट्टी गांव में ट्रैक्टर पलटने से एक चालक की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. मृतक की पहचान रामपुकार साह के करीब 22 वर्षीय पुत्र कैलाश साह के रूप में किया गया है. जानकारी के अनुसार शुक्रवार की दोपहर वह खेत जुताई के लिए बधार जा रहा था. इसी दौरान अचानक ट्रैक्टर पलट गई. जिससे कैलाश साह की मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. थानाध्यक्ष अनूप कुमार ने कहा कि परिजनों ने पोस्टमार्टम व किसी भी प्रकार का कानूनी कार्रवाई करने से मना कर दिया है. घटना से आहत परिजनों का रोते-रोते बूरा हाल हो रहा है. गांव में मातम पसरा हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel