मधुबनी. नये सत्र में कक्षा 9 से 12 के छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क पाठ्य पुस्तकें दी जाएगी. ताकि छात्र-छात्राएं बिना कठिनाई के अपनी पढ़ाई निर्बाध रूप से जारी रख सकें. इसके लिए बिहार परियोजना परिषद के अपर राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी दिलीप कुमार ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र भेजकर जिले के माध्यमिक व उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों की प्रखंड वार सूची भेजने का निर्देश दिया है. इस आशय का जारी किये गये पत्र में उन्होंने कहा है कि शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के निर्देशानुसार शैक्षणिक सत्र 2024-25 में राज्य के सरकारी विद्यालयों में कक्षा 9, 10, 11 व 12 के छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क अनिवार्य पाठय पुस्तक उपलब्ध कराना है. उन्होंने प्रखंडवार कक्षा 9 से लेकर 12 का संचालन करने वाले माध्यमिक व उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों की सूची 24 घंटे के अंदर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी जावेद आलम ने कहा है कि विभागीय निर्देश का अनुपालन करते हुए तय समय सीमा के अंदर प्रखंडवार कक्षा 9 से लेकर 12 का संचालन करने वाले माध्यमिक व उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों की सूची भेजी जा रही है.
कक्षा 9 से 12 के छात्र को दी जाएगी नि:शुल्क पाठ्य पुस्तकें
नये सत्र में कक्षा 9 से 12 के छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क पाठ्य पुस्तकें दी जाएगी. ताकि छात्र-छात्राएं बिना कठिनाई के अपनी पढ़ाई निर्बाध रूप से जारी रख सकें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement