मधवापुर . साहरघाट थाने की पुलिस ने स्थानीय नेताजी चौक पर मारपीट करते चार युवक को गिरफ्तार किया. जबकि चार लड़का भाग गया. मारपीट का कारण आपसी विवाद बताया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार किसी पुराने विवाद को लेकर साहरघाट में दो पक्षों में मारपीट होने लगी. उसी समय पुलिस मौके पर पहुंचकर सभी को खदेड़ कर पकड़ लिया. जबकि चार लड़के भागने में सफल रहे. मारपीट में कई युवक को चोटें भी आयी है. गिरफ्तार युवक हरलाखी थाना क्षेत्र के गोपालपुर निवासी भरत साफी, चंदन कुमार व संजय कुमार महतो तथा स्थानीय थाना क्षेत्र के केरबा निवासी रंजीत कुमार यादव उर्फ डोंगरा बताया गया है. सभी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

