खुटौना. 18वीं बटालियन एसएसबी लौकहा कैंप के जवानों ने दिवा गश्ती के दौरान ललमनियां थाना क्षेत्र के घोरमोहना चौक के पास प्रतिबंधित दवा के साथ चार तस्करों को पकड़ा. सूचना पर एसएसबी ने स्पेशल नाका लगा रखा था. चारों तस्कर बाइक पर सवार होकर किसी को दवा पहुंचाने आये थे. मौका मिलते ही एसएसबी के जवानों ने चारों तस्करों को पकड़ लिया. यह जानकारी एसडीपीओ सुधीर कुमार ने प्रेसवार्ता कर दी. कहा कि एसएसबी और स्थानीय पुलिस ने क्षेत्र में लगातार छापेमारी कर रही है. तस्करों के पास से 1 लाख 16 हजार 535 भारतीय करेंसी व 25 हजार 285 नेपाली करेंसी के साथ कोरेक्स कफ सिरप की 64 बोतलें, कारकाट 5 टैबलेट, नोटोवेट 351 पीस, स्पेस्मो प्रॉक्सीवोंन की 56 पीस, नाइट्रावेट 182 टैबलेट तथा डाइजोपाम 9 पीस सहित दो बाइक जब्त की है. तलाशी लेने पर दोनों बाइक पर बंधे बैग की तलाशी ली गयी. इस दौरान उनके बैग से प्रतिबंधित दवाएं बरामद हुई. इसके बाद चारों तस्करों को एसएसबी कैंप लाया गया, जहां पूछताछ में वह अपना-अपना नाम पप्पू यादव जो थाना क्षेत्र के घोरमोहना गांव, अशोक विराजी फुलपरास थाना क्षेत्र के कालापट्टी बरही तीसरा दिवाकर प्रसाद यादव लौकहा थाना क्षेत्र के सोहरवा व चौथा तस्कर रिशिकेष यादव जो नेपाल के सिरहा जिलांतर्गत लहान थाना क्षेत्र के सुखवान कर्कटी गांव का रहने वाला बताया है. जिन्हें आगे की कार्रवाई के लिए ललमनियां थाना को सौंप दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है