10.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Crime News. पिस्टल, दो कारतूस व दो चाकू के साथ चार अपराधी गिरफ्तार

पुलिस ने लूट कांड में शामिल अपराधियों के गैंग का पर्दाफाश किया है. डीएसपी विपल्व कुमार ने प्रेसवार्ता कर इसकी जानकारी दी है.

Crime News. बासोपट्टी . पुलिस ने लूट कांड में शामिल अपराधियों के गैंग का पर्दाफाश किया है. डीएसपी विपल्व कुमार ने प्रेसवार्ता कर इसकी जानकारी दी है. बताया कि लूट गिरोह में शामिल चार अपराधी को पकड़ा है. डीएसपी ने महिनाथपुर छतौनी के बीच दवा व्यवसायी से लूटकांड मामले का भी खुलासा किया. डीएसपी ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि बनरवा गाछी के निकट कुछ व्यक्ति डकैती की योजना बना रहे हैं. सूचना मिलते ही वरीय पुलिस पदाधिकारी को सूचित कर एक टीम गठित किया गया. टीम में शामिल पुलिस कर्मियों ने चार अपराधी को गिरफ्तार किया. पुलिस ने एक पिस्टल, दो जिंदा कारतूस, दो चाकू, चार मोबाईल, नेपाली 25 हजार रुपये, भारतीय मुद्रा 21 हजार रुपये नकद जब्त किया. पकड़े गए अपराधी की पहचान देवधा पिठवा टोल निवासी संतोष कुमार दास, अकौन्हा गांव निवासी राम भजन मुखिया, जयनगर बलुआ टोल निवासी सोनू मंडल, जयनगर पिपरा टोल निवासी नंद लाल यादव के रूप में किया गया है. डीएसपी ने बताया कि पुलिसिंग व्यवस्था हर जगह दुरुस्त है. पुलिस हर गतिविधियों पर कड़ी नजर बनाये हुए हैं. डीएसपी ने कहा कि बीते 10 अक्टूबर की सुबह करीब सात बजे हरलाखी थाना क्षेत्र के कसेरा गांव निवासी मनोज कुमार गुप्ता अपने घर से निकल कर महिनाथपुर गया था. दवाई का बकाया दो लाख पांच हजार नकद रुपये महिनाथपुर से वसूल कर अपने स्टाफ के साथ घर जा रहा था. इसी क्रम में बनरवा गाछी के समीप दो बाइक सवार चार अज्ञात व्यक्ति ने पिस्तौल दिखाकर पैसा लूट लिया. घटना की सूचना मिलते ही अनुसंधानकर्ता एसआई गौरव कुमार ने जांच पड़ताल शुरू किया. पुलिस तकनीकी अनुसंधान जारी कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने हथियार सहित अपराधियों को गिरफ्तार करने में कामयाब हुई. छापेमारी दल में थानाध्यक्ष अरविंद कुमार, एसआई मधु कुमार सिंह, बीएमपी रामप्रवेश कुमार, सिपाही रौशन कुमार, ओमकार कुमार, चालक सिपाही मो. मोकिम अंसारी, तकनीकी सेल के सुरेश कुमार, इंपु कुमारी, सिकंदर कुमार शामिल थे. डीएसपी ने कहा कि छापेमारी में शामिल कर्मियों को पुरस्कृत करने के लिए अनुशंसा किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel