मधेपुर. स्थानीय थाना पुलिस ने दो अलग अलग मामलों में एक नाबालिग सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है. एक मामला जहां मारपीट से संबंधित है, तो वहीं दूसरा मामला बाइक चोरी का बताया गया है. पुलिस ने मधेपुर थाना में दर्ज मारपीट मारपीट मामले में नामजद आरोपी कालिकापुर गांव निवासी कृष्ण कुमार पांडेय और शिव कुमार पांडेय को गिरफ्तार किया है. वहीं थाना में दर्ज प्राथमिकी , बाइक चोरी के मामले में नामजद आरोपी थाना क्षेत्र के मधेपुर वार्ड नंबर 2 बघनडीसराय निवासी बसीर खां के पुत्र समीर खां और एक 13 वर्षीय बालक को हिरासत में लेकर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. थानाध्यक्ष चंद्र प्रकाश राजू ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है