मधुबनी. उत्पाद अधीक्षक को जयनगर की ओर से आ रही शराब की बड़ी खेप की सूचना पर उत्पाद अधीक्षक विजय कांत ठाकुर ने चार टीम का गठन कर शराब तस्करों की खोज में तलाशी अभियान चलाया गया. उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि तलाशी अभियान के दौरान संदिग्ध वाहनों की तलाशी टीम कर रही थी. इसी क्रम में रहिका थाना क्षेत्र के कनैल गांव में एक संदिग्ध चार पहिया वाहन की तलाशी ली. नयी गाड़ी के डिक्की एवं बीच वाली सीट पर कुछ संदिग्ध पैकेट पाए गए. 15 पैकेट में रखे 125 किलो गांजा के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार तस्करों में मुजफ्फरपुर निवासी संतोष कुमार एवं मनीष कुमार के रूप में पहचान हुई. तस्करों से पूछताछ में उन्होंने स्वीकार किया कि जयनगर के नेपाली स्टेशन से उन्होंने गांजा लिया और उसे मुजफ्फरपुर में एक सुधा डेयरी के निकट पहुंचाना था. उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि पूछताछ में अन्य लोगों को भी अभियोग में शामिल किया जाएगा. गांजा व वहां की जब्ती सूची बनायी गयी है. वहीं मद्य निषेध की एक दूसरी टीम ने फुलपरास के खोपा में एक चार पहिया वाहन की जांच में 76 लीटर शराब के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ में एक घर से 174 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद हुई. मामले में एक शराब तस्कर की गिरफ्तारी हुई है. उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि सभी पांचों तस्करों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

