Madhubani News : लखनौर. थाना क्षेत्र के उमरी गांव से पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष उपस्थित किया. यह कार्रवाई जमीन संबंधी एक पुराने मामले में न्यायालय से जारी कुर्की आदेश के अनुपालन में की गयी. थानाध्यक्ष कार्तिक भगत ने कहा कि गिरफ्तार सभी व्यक्तियों पर कांड के तहत पूर्व से मामला दर्ज था. न्यायालय के आदेश के बावजूद आरोपित लंबे समय से फरार चल रहा था. जिसे लेकर उनके खिलाफ कुर्की की कार्रवाई का निर्देश दिया गया था. गिरफ्तार आरोपियों में जगदीश सदाय, चरितर सदाय, माधुरी सदाय, सोनेलाल सदाय तथा लखन सदाय शामिल हैं. पुलिस ने सभी को आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद न्यायालय में प्रस्तुत कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

