बेनीपट्टी. अरेर थाना के परौल गांव में 30 अगस्त की रात आयोजित गणेश पूजा के दौरान आर्केस्ट्रा के स्टेज पर एक युवक की ओर से पिस्टल लहराने के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस ने बुधवार को आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की. अरेर थानाध्यक्ष आनंद शंकर गौरव ने स्वंय के बयान पर आर्केस्ट्रा के दौरान स्टेज पर पिस्टल लहराने वाले परौल गांव के चिह्नित युवक आकाश पासवान को आरोपित किया है. अरेर थानाध्यक्ष ने कहा कि गणेश पूजा आयोजनकर्ताओं पर भी पुलिस निरोधात्मक कार्रवाई करेगी. वरीय अधिकारियों से दिशा निर्देश मांगा गया है. वरीय अधिकारियों से प्राप्त मार्गदर्शन के आधार पर आयोजनकर्ताओं के खिलाफ आगे भी कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि नामजद आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस उसके सभी संभावित ठिकानों पर छापेमारी करने में जुटी है. जल्द उसे गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

