11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : मधवापुर बाजार में आग लगने से पांच दुकानें सहित लाखों की क्षति

पेठिया गाछी बाजार में आग लगने से बाजार समिति की 5 दुकान सहित लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया.

मधवापुर. प्रखंड मुख्यालय स्थित पेठिया गाछी बाजार में आग लगने से बाजार समिति की 5 दुकान सहित लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया. मिली जानकारी के अनुसार, नाश्ते की दुकान में गैस रिसाव से आग लगने की घटना घटी. आग की लपटे इतनी तेज थी कि देखते ही देखते आसपास के कई दुकानों को अपने आगोश में ले लिया. दुकान में रखा सारा सामान जल गया. आग लगने की सूचना मिलते ही मधवापुर व मटिहानी (नेपाल) के दर्जनों लोग घटना स्थल पर पहुंचकर आग को बुझाने का प्रयत्न करने लगे. इसी क्रम में सूचना मिलते ही मधवापुर थाना पुलिस, मटिहानी थाना पुलिस (नेपाल) एसएसबी व एपीएफ (नेपाल) के जवान, बिहार अग्निशमन तथा नेपाल के मटिहानी व जलेश्वर नगरपालिका से अग्निशमन यंत्र की गाड़ियां पहुंची. तब जाकर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. तबतक पांच दुकान सहित लाखों रुपये मूल्य का सामान जलकर राख हो गया था. जिसमे हनुमान पूर्वे की नाश्ता दुकान में करीब दो लाख का सामान जलकर नष्ट हो गया. जवाहर मंडल के दुकान से 5 लाख से अधिक का फर्नीचर सामान तथा बाइक, विनोद महतो की दुकान से तीन लाख का चावल व गेहूं, भरत पूर्वे की दुकान से 40 हजार की सब्जी, रीता देवी की दुकान से 40 हजार का बिस्किट तथा राजेश साह की दुकान से 20 हजार का आलू व प्याज जलकर राख हो गया. मौके पर मटिहानी नगरपालिक के मेयर हरी प्रसाद मंडल, मधवापुर के पूर्व मुखिया नीलांबर मिश्र, मुखिया राजेश कुमार, कांग्रेस महासचिव पीतांबर मिश्र, ललन साह, सुनील पूर्वे सहित दर्जनों लोग आग बुझाने में लगे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel