बेनीपट्टी.
थाना क्षेत्र की बररी पंचायत के पैक्स अध्यक्ष एवं भाजपा के बूथ अध्यक्ष फुलवरिया निवासी सत्यजीत राय गुड्डू ने गांव के आनंद ठाकुर, रामशोभित ठाकुर व ललन देवी के खिलाफ गालीगलौज, मारपीट व छिनतई का आरोप लगा प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में उल्लेख किया है कि विगत कुछ माह पूर्व उनके ग्रामीण निक्की देवी के साथ उनके ही भैसुर आनंद ठाकुर ने गालीगलौज और मारपीट कर घर से भगा दिया था. इसके बाद वादी और ग्रामीणों ने इस विषय पर सामाजिक पंचायत में भाग लिया. जिसके कारण तीनों आरोपी बीते 23 नवंबर की रात के करीब साढ़े 8 से 9 बजे के बीच उनके दरवाजे पर आ गये और गाली गलौज की. वादी जब घर से बाहर निकलकर कारण पूछा गया तो आनंद ठाकुर गाली गलौज कर ते सरिया से उनके सिर पर हमला कर दिया. दूसरे आरोपी रामशोभित ठाकुर अपने हाथ में लिए लाठी से ताबड़तोड़ प्रहार करने लगा. वहीं, ललन देवी गले से सोने का चेन (वजन पंद्रह ग्राम कीमत डेढ़ लाख) छीन लिया. जब वादी को बचाने उनका पुत्र सत्यम कुमार आया तो आरोपितों ने उन्हें भी जख्मी कर दिया. बेनीपट्टी थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

