मधवापुर.
स्थानीय पुलिस के साथ इंडोफिल इंडस्ट्रीज लिमिटेड के जांचकर्त्ता व कृषि विभाग द्वारा गठित जांच टीम के अधिकारियों के द्वारा संयुक्त रुप से की गई कार्रवाई में मधवापुर से इंडोफिल इंडस्ट्रीज लिमिटेड कंपनी का नकली उत्पाद बरामद किया गया है. इस संबंध में कंपनी द्वारा अधिकृत पायरेसी डिफेंस फोर्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के जांचकर्त्ता रंजीत कुमार सिंह के आवेदन पर स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. आवेदन के अनुसार बाजार में नकली उत्पाद की जानकारी होने पर कंपनी के जांचकर्त्ता ने जिला कृषि पदाधिकारी को इसकी सूचना दी गयी. जिला कृषि पदाधिकारी ने इसके लिए एक जांच टीम गठित की. जिसके साथ मधवापुर पुलिस ने चिन्हित घर से छापेमारी कर बड़ी मात्रा में इंडोफिल इंडस्ट्रीज लिमिटेड कंपनी का नकली उत्पाद बरामद किया. जिस घर से सामान बरामद की गयी वह घर नागेंद्र साह का बताया गया है. बरामद उत्पादों में कंपनी का स्प्रिंट एक सौ ग्राम 855 पीस, कंपनी का खाली स्प्रिंट पॉकेट एक सौ ग्राम 4850 पीस, सील मशीन, इंडोफिल एम 45 पांच सौ ग्राम का 527 पीस, इंडोफिल एम 45 पांच सौ ग्राम का खाली पैकेट इत्यादि बरामद किया गया. इस संबंध में थानाध्यक्ष पंकज कुमार चौधरी ने बताया कि आवेदन के अनुसार प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है