9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : कार्यपालक सहायक ने काली पट्टी लगाकर जताया विरोध

अनुमंडल के विभिन्न विभागों में कार्यरत कार्यपालक सहायकों ने लंबित मांगें पूरी कराने के लिए राज्यव्यापी आंदोलन चला रहे हैं. जिनमें नियमित नियुक्ति, बेहतर सेवा शर्ते और सुरक्षित नौकरी की मांग प्रमुख है.

झंझारपुर. अनुमंडल के विभिन्न विभागों में कार्यरत कार्यपालक सहायकों ने लंबित मांगें पूरी कराने के लिए राज्यव्यापी आंदोलन चला रहे हैं. जिनमें नियमित नियुक्ति, बेहतर सेवा शर्ते और सुरक्षित नौकरी की मांग प्रमुख है. कार्यपालक सहायक बुधवार को काली पट्टी लगाकर विरोध प्रदर्शन किया. कार्यपालक सहायक विजय कुमार कर्ण, नवीन कुमार राम, अजय कुमार पांडे, रोहित कुमार, नवीन कुमार, उमेश कुमार प्रसाद, अर्जुन कुमार, खुशबू कुमारी, कुमारी प्रतीक, नूतन कुमारी, अनुरंजन कुमार, राहुल कुमार, राजू कुमार, राकेश कुमार, पंकज कुमार, चंदन कुमार मंडल, अमरजीत पासवान, शुभ्रा कुमारी, अर्जुन कुमार, मनीष कुमार कामत, संतोष कुमार पंडित, राहुल चौधरी, पूजा कुमारी, संजीत कुमार, साबिर आलम आदि का कहना है कि उनकी मेहनत और योगदान को सरकार ने अब तक सही तरीके से नहीं समझा है. राज्य निर्वाचन आयोग, भू-राजस्व विभाग, पंचायती राज विभाग में काम कर रहे हैं, लेकिन उनकी कई वर्षों से लंबित मांगों पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. नवीन कुमार ने कहा कि उनके बिना सरकार की योजनाओं का सफल क्रियान्वयन असंभव है. बिहार के विभिन्न विभागों में संविदा, नगर परिषद के दैनिक भोगी के रूप में कार्यरत कर्मी ने भी अपनी मांगों को लेकर हड़ताल शुरू कर दी है. नगर परिषद के सफाई कर्मी हड़ताल पर चले जाने की वजह से नगर परिषद क्षेत्र में सफाई व्यवस्था चरमरा गयी है. चोरी छुपे बाहरी मजदूरों से सफाई करायी जा रही है. नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी मनोज कुमार ने कहा कि दो दिन से सफाई करवाने में दिक्कत हो रही है. बाहरी मजदूरों के साथ एजेंसी के सफाई कर्मी मारपीट करने पर उतारू हो रहे हैं. जिस कारण झंझारपुर एवं आरएस थाना से सहयोग लेकर रात में सफाई करायी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel