झंझारपुर.
बिहार क्रिकेट एसोसिएशन से मान्यता प्राप्त अंपायर, क्रिकेट खिलाड़ी, खेल पत्रकार और भाजपा खेल प्रकोष्ठ के जिला संयोजक सुरेंद्र नारायण सिंह के निधन की खबर से लोग स्तब्ध हैं. उनका निधन बेनीपट्टी के घकजरी गांव के पास एक सड़क दुर्घटना में हो गई. मुखाग्नि उनके भतीजे बबलू कुमार सिंह ने दी. भाजपा जिलाध्यक्ष बच्चा बाबू कामत ने बताया कि वह भाजपा खेल प्रकोष्ठ के जिला संयोजक थे. उन्हें सम्मान के साथ पार्टी झंडा देकर पार्थिव शरीर को अंतिम यात्रा के लिए विदा किया गया. जिलाध्यक्ष के साथ नंदकुमार महतो, संदीप दास, विजय रावत, पंकज चौधरी, पप्पू साह, सहित कई भाजपा नेता, पूर्व प्रमुख अनूप कश्यप, वर्तमान प्रमुख, जदयू के राघव चौधरी पहुंचे थे. दोपहर बाद उनका अंतिम संस्कार किया गया. पूर्व सांसद वीरेंद्र चौधरी, उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा, सांसद रामप्रीत मंडल, जिला परिषद अध्यक्ष बिंदु गुलाब यादव ने तत्काल फोन कर परिजनों को सांत्वना दी. उनके निधन को खेल जगत में एक अपूरणीय क्षति बताया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है