10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani : खेल संवाद कार्यक्रम में विभिन्न विधाओं के विकास पर चर्चा

क्रीड़ा भारती उत्तर बिहार मधुबनी जिला इकाई द्वारा खेल संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

बेनीपट्टी . प्रखंड की बसैठ चानपुरा स्थित कृषि विज्ञान केंद्र परिसर के सभागार में रविवार को क्रीड़ा भारती उत्तर बिहार मधुबनी जिला इकाई द्वारा खेल संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में जिले में खेलों के विकास के लिए संचालित सभी खेल संघ के प्रतिनिधियों एवं विभिन्न विधा के राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय खिलाड़ियों को आमंत्रित किये गये थे. उदघाटन बेनीपट्टी के उप प्रमुख अशोक कुमार चौधरी, क्रीड़ा भारती के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर अधिकारी, एलएनएमयू के प्राचीन इतिहास विभाग के पूर्व विभाग अध्यक्ष अयोध्यानाथ झा, प्रदेश उपाध्यक्ष मिथिलेश झा, रविंद्र सिंह, प्रदेश मंत्री अमित कुमार ठाकुर, अरविन्द यादव व केवीके के वैज्ञानिक मंगलानंद झा के द्वारा संयुक्त रुप से किया. इस दौरान उपप्रमुख ने कहा कि पंचायत समिति बेनीपट्टी द्वारा प्रखंड के लोहा पाली और बेनीपट्टी में खिलाड़ियों के सभी विधा में खेलने के लिए खेल मैदान तैयार करवाया गया है. जिले में खेल के विकास व खिलाड़ी के हित के लिये न्यास के स्तर से भी हर संभव मदद की जायेगी. कार्यक्रम में सभी आगत अतिथियों को पाग से सम्मानित किया गया. संचालन प्रदेश उपाध्यक्ष रवींद्र सिंह एवं मिथिलेश झा ने किया. इस अवसर पर क्रीड़ा ज्ञान परीक्षा के उपस्थित मधुबनी जिला टॉपर रोहित राज व यशोदा कुमारी को स्मृति चिह्न तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में मधुबनी जिला लगोरी संघ के सचिव प्रवीण कुमार ठाकुर, बॉल बैडमिंटन के जिला सचिव संतोष कुमार शर्मा, उपाध्यक्ष मुकेश झा, अमित कुमार, साइकलिंग एसोसिएशन के जिला सचिव सतीश कुमार दास, शतरंज एसोसिएशन के प्रवीण कुमार शर्मा, कुश्ती संघ के पप्पू यादव, दरभंगा से आये आशीष कुमार व मनीष सहित दर्जनों खेल के संघीय पदाधिकारियों ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel