फुलपरास. भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) गोरगामा शाखा कमिटी का सम्मेलन शनिवार को मो. तैयब की अध्यक्षता में हुई. कार्यक्रम में झंडातोलन से शुरुआत के बाद सभा हुई. वहीं, सीपीएम राज कमिटी के सदस्य राम नरेश यादव ने कहा कि राज्य और केंद्र की सरकार आम जनता को मंहगाई, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार और बलात्कार जैसे अहम मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए तरह तरह के हथकंडे अपना रही हैं. संविधान की शपथ लेकर सत्ता पर काबिज लोग ही घृणा और नफरत की राजनीति कर देश की एकता और अखंडता को कमजोर कर रहे हैं. उमेश कुमार राय ने कहा कि केंद्र सरकार मजदूर विरोधी हैं. कुछ गिनी-चुनी पूंजीपतियों को ही फायदा के लिए तरह तरह के काम कर रही है. वक्ताओं ने कहा कि थाना, प्रखंड कार्यालय, अंचल कार्यालय सहित तमाम सरकारी दफ्तर भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया है. सर्व सम्मति से मो. तैयब को शाखा सचिव बनाया गया. सभा में बवीता राय, विद्यानंद शास्त्री, मो. मंजूर आलम सहित कई नेताओं ने संबोधित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है