मधेपुर. प्रखंड कार्यालय के सभागार में गुरुवार को नवगठित 20 सूत्री कार्यान्वयन समिति की पहली बैठक हुई. अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष विकास मिश्र ने की. बैठक में बीस सूत्री कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा की गई. सदस्यों ने शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, मनरेगा, महिला सशक्तिकरण, पेयजल, कृषि, बाल विकास परियोजना और अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं से जुड़े मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की. बिपलेश ठाकुर ने कहा कि प्रखंड क्षेत्रों में संचालित स्कूलों में नामांकित कई ऐसे बच्चे है, जो बच्चे दिल्ली, मुबंई में रहते हैं, उनका भी हाजिर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी की मिली भगत से स्कूलों में लगता है. सदस्य दिवाकर झा एवं रसीक लाल चौपाल ने प्रखंड कार्यालय परिसर में कमिटी के सदस्यों को बैठने के लिए एक एक कमरे की मांग की. कहा कि खुजुरी गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय भवन के अभाव में बच्चों को बैठने के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. कहा कि अगर आम लोग अपनी भूमि से जुड़े कार्यों के लिए बार-बार कार्यालय का चक्कर लगाते रहें, तो यह प्रशासनिक जवाबदेही पर प्रश्नचिह्न है. उनकी इस टिप्पणी पर अंचल अधिकारी नीतीश कुमार ने कार्रवाई की बातें कही बैठक के अंत में सभी सदस्यों ने यह संकल्प लिया कि 20 सूत्री कार्यक्रम के तहत सभी योजनाओं को पारदर्शी और प्रभावी तरीके से धरातल पर उतारने के लिए समिति सतत निगरानी और सहयोग के साथ कार्य करती रहेगी. बैठक में बीडीओ विशाल आनंद , एमओ धीरेंद्र कुमार झा, पीएचसी प्रभारी डॉ. अफजल अहमद, सीडीपीओ लक्ष्मी रानी, जीविका से दिगंबर चौधरी, सीओ नीतीश कुमार, अमरेश कुमार सिंह, प्रखंड कृषि पदाधिकारी राजेश प्रसाद सिंह, बिजली विभाग मधेपुर के कनीय अभियंता, विकास कुमार, निशांत मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

