बिस्फी. क्षेत्र में वर्षा नहीं होने के कारण सूखाड़ की स्थिति हो गयी है. इस कारण किसान सहित माल मवेशी के लिए पानी दुर्लभ हो गया है. इस पर भाजपा के युवा नेता महानंद मिश्रा ने चिंता प्रकट की है. उन्होंने जिला पदाधिकारी को पत्र देकर क्षेत्र को सूखाड़ क्षेत्र घोषित करने की मांग की है. जिससे की सरकारी स्तर से किसानों को लाभ मिल सके. पशु को चार मिल सके. उन्होंने बताया कि मौसम की बेरुखी के कारण वर्षा नहीं के बराबर हुई है. सरकारी बोरिंग भी खराब है. इस कारण लोग धान की रोपणी नहीं कर सके. कुछ किसान निजी बोरिंग से धान की रोपनी की भी तो पानी के अभाव में सूख रहा है. खेतों में दड़ारें आ गयी है. यहां तक की धान के अलावे सब्जी की खेती भी पूरी तरह से प्रभावित है. 90 प्रतिशत से अधिक चापाकल सूख गए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

