बेनीपट्टी (मधुबनी). अरेर थाना के धकजरी में हुए सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से जख्मी हुए बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के अंपायर झंझारपुर प्रखंड के नवटोल निवासी सुरेंद्र नारायण सिंह (52) की मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि शुक्रवार की देर शाम अरेर थाना के धकजरी गांव के पास ऑटो और बाइक की टक्कर हो गयी. जिससे ऑटो पलट गयी. हादसे में अंपायर समेत तीन लोग जख्मी हो गये. बताया जा रहा है कि बीसीए के अंपायर भी शुक्रवार की रात बेनीपट्टी में आयोजित नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेने के लिये ऑटो से बेनीपट्टी जा रहे थे, जहां धकजरी – हनुमान चौक के बीच ऑटो व बाइक की टक्कर हो गचप. जिसमें ऑटो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गचप. स्थानीय लोगों ने घायल अंपायर सुरेंद्र नारायण सिंह, बेनीपट्टी थाना के बनकट्टा निवासी राम विनय राम द अभिषेक राम को अनुमंडलीय अस्पताल बेनीपट्टी भेजा़ जहां चिकित्सकों ने एम्पायर द अभिषेक राम की स्थिति नाजुक देख सदर अस्पताल एवं राम विनय राम को डीएमसीएच दरभंगा रेफर कर दिया. सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने गंभीर रूप से जख्मी अंपायर को मेडिकल कॉलेज रेफर किया, लेकिन वहां बेड खाली नहीं रहने कारण उनके परिजन उन्हें इलाज के लिये सकरी में एक निजी अस्पताल में ले जा रहे थे, जहां रास्ते में ही उनकी मौत हो गयी. उधर अरेर थाना पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बाइक व ऑटो जब्त कर लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

