मधुबनी . राजनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत कुनबार पासवान टोल में सोमवार को 22 वर्षीय युवक का शव संदेहास्पद स्थिति में पेड़ से फंदे के झूलता हुआ पाया गया. शव की पहचान राजनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत कुनबार निवासी लाल पासवान के दामाद एवं दरभंगा जिला जिले के बहादुरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत लगमा निवासी चंदन पासवान के रूप में हुई है. प्राप्त जानकारी अनुसार वह दो दिन पहले ससुराल आया था. घटना की जानकारी मिलने पर मृतक के परिजन कुनबार स्थित चंदन पासवान के ससुराल पहुंचे. इस बाबत राजनगर थानाध्यक्ष सचिन कुमार ने बताया कि मामला प्रथम दृष्टया आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद सच्चाई सामने आ सकेगी. शव कुनबार गांव स्थित योगाधार के निकट बगीचा में पेड़ के सहारे लटका हुआ था. सुबह शौच क्रिया के लिये निकले किसी ग्रामीण ने शव को देखने के बाद घटना की जानकारी राजनगर थाना पुलिस को दी. सूचना मिलने पर राजनगर थानाध्यक्ष सचिन कुमार सदल बल पीओ पर पहुंचे और मामले की पड़ताल शुरू की. पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिये सदर हॉस्पिटल भेज दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है